अमित शाह से मिले IFFCO एमडी किरीट पटेल, नैनो उर्वरकों के वैश्विक विस्तार और कोऑपरेटिव विजन पर हुई चर्चा

इफको के प्रबंध निदेशक किरीट कुमार जे. पटेल ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सहकारी संस्था के प्रदर्शन, नैनो उर्वरकों की बढ़ती भूमिका और वैश्विक विस्तार पर चर्चा की। पटेल ने बताया कि ब्राजील में इफको का नैनो उर्वरक संयंत्र जून 2026 तक चालू हो जाएगा, जो भारतीय सहकारिता के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी।

इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव (इफको) के प्रबंध निदेशक कीर्ति कुमार जे. पटेल ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात में भारत के कृषि और ग्रामीण क्षेत्र के परिवर्तन में सहकारी संस्थाओं की बढ़ती भूमिका को रेखांकित किया गया।

बैठक को प्रेरक बताते हुए पटेल ने मंत्री को इफको के समग्र प्रदर्शन की जानकारी दी। इसमें पारंपरिक और विशेष उर्वरकों के निर्माण तथा बिक्री में हुई प्रगति शामिल रही। चर्चा का प्रमुख केंद्र नैनो उर्वरक, विशेष रूप से नैनो यूरिया रहा, जो सहकारी क्षेत्र की एक प्रमुख नवाचार पहल के रूप में उभरकर सामने आया है।

पटेल ने मंत्री को नैनो यूरिया के निर्यात में लगातार हो रही वृद्धि की जानकारी दी और इसे वैश्विक स्तर पर बढ़ती स्वीकार्यता तथा भारतीय सहकारी क्षेत्र के नेतृत्व वाली नवाचार पर बढ़ते भरोसे का संकेत बताया। उन्होंने एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि भी साझा की। ब्राजील की एक कंपनी के साथ इफको के संयुक्त उपक्रम इफको नैनोवेंशंस के जरिए ब्राजील में स्थापित किया जा रहा नैनो उर्वरक निर्माण संयंत्र जून 2026 तक चालू हो जाने की उम्मीद है। यह परियोजना विदेशी मैन्युफैक्चरिंग में इफको की भागीदारी को दर्शाएगी और सतत कृषि इनपुट्स के क्षेत्र में भारत की मौजूदगी को और मजबूत करेगी।

इसे “सहकार से समृद्धि” की सोच का प्रमाण बताते हुए पटेल ने कहा कि यह पहल सहकारिता को विकास और आत्मनिर्भरता के इंजन के रूप में मजबूत करने पर केंद्रीय मंत्री के फोकस को प्रतिबिंबित करती है।

अमित शाह ने किसानों के साथ मजबूत साझेदारी पर आधारित सहकारी संस्था के रूप में इफको की नेतृत्वकारी भूमिका को और सुदृढ़ करने पर अपने विचार साझा किए। चर्चा के दौरान जमीनी स्तर पर नैनो उर्वरकों को प्रभावी ढंग से अपनाने के लिए किसान शिक्षा, जागरूकता और क्षमता निर्माण से जुड़ी इफको की चल रही पहलों पर भी बात हुई।

दोनों ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने, किसान संस्थाओं को मजबूत बनाने और समावेशी विकास को बढ़ावा देने के लिए इफको के व्यापक और भरोसेमंद सहकारी नेटवर्क के प्रभावी उपयोग पर विचार-विमर्श किया। पटेल ने मंत्री के मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया और वैश्विक स्तर पर पहचान रखने वाले समृद्ध किसानों और मजबूत सहकारिताओं के निर्माण के प्रति इफको की प्रतिबद्धता दोहराई।