प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से पीएम-किसान योजना की 20वीं किस्त जारी की। इसके तहत लगभग 20,500 करोड़ रुपये की राशि सीधे 9.7 करोड़ किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की गई। इससे पहले 24 फरवरी 2025 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की थी। तब 10 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 23,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्राप्त हुई थी। अब तक इस योजना के तहत किसानों के खातों में 3,77,000 करोड़ से अधिक की राशि सीधे ट्रांसफर की जा चुकी है।
पीएम-किसान केंद्र सरकार की योजना है। इस योजना के तहत प्रत्येक पात्र लाभार्थी को सालाना 6,000 रुपये की सहायता दी जाती है। यह राशि 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में हर चार महीने में सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है।
इस मौके पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पटना में किसानों को संबोधित किया। चौहान ने प्रति हेक्टेयर कृषि उत्पादकता बढ़ाने, विशेष रूप से कम उत्पादकता वाले क्षेत्रों में, प्रधानमंत्री धन धान्य योजना जैसे प्रयासों पर जोर दिया। उन्होंने बिहार में मखाना उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान और कृषि विज्ञान को खेतों से जोड़ने की निरंतर कोशिशों को रेखांकित किया। मंत्री ने किसानों को उचित मात्रा में खाद और कीटनाशकों की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया, साथ ही फसल खराब होने की स्थिति में क्षतिपूर्ति के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।