रबी सीजन में अब तक 9 राज्यों से 69.24 लाख टन गेहूं की खरीद, किसानों को 13951 करोड़ रुपए एमएसपी का भुगतान 

गेहूं की सबसे अधिक खरीद अभी तक पंजाब से हुई है। यहां 17 अप्रैल तक 32.16 लाख टन, हरियाणा में 27.76 लाख टन और मध्य प्रदेश में 8.98 लाख टन गेहूं की खरीद हुई है। हालांकि उत्तर प्रदेश में अभी खरीद ने जोर नहीं पकड़ा है। यहां 17 अप्रैल तक सिर्फ और 29,794 टन गेहूं की खरीद हुई है

मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और राजस्थान राज्यों में रबी विपणन सीजन 2022-23 में गेहूं की खरीदारी अभी हाल ही में शुरू हुई है। खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अनुसार 17 अप्रैल तक 69.24 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीदारी की गई है, जिससे 5.86 लाख किसानों को 13951.41 करोड़ रुपये के एमएसपी मूल्य का लाभ प्राप्‍त हुआ है। 

गेहूं की सबसे अधिक खरीद अभी तक पंजाब से हुई है। यहां 17 अप्रैल तक 32.16 लाख टन, हरियाणा में 27.76 लाख टन और मध्य प्रदेश में 8.98 लाख टन गेहूं की खरीद हुई है। हालांकि उत्तर प्रदेश में अभी खरीद ने जोर नहीं पकड़ा है। यहां 17 अप्रैल तक सिर्फ और 29,794 टन गेहूं की खरीद हुई है।

चालू रबी मार्केटिंग सीजन (अप्रैल से जून)  में सरकार ने 444 लाख टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य तय किया है। लेकिन पिछले करीब एक माह में जिस तरह से तापमान तेजी से बढ़ा है उसके चलते देश के कुछ हिस्सों में गेहूं का उत्पादन प्रभावित होने की आशंका है। इससे उत्पादन सरकार द्वारा जारी पहले अनुमान 11.13 करोड़ टन पर पहुंचने की संभावना कम ही है।

मंत्रालय की तरफ से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि खरीफ विपणन सीजन  2021-22 में किसानों से न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (एमएसपी) पर धान की खरीदारी अभी जारी है।

इस सीजन में 17 अप्रैल तक 754.08 लाख मीट्रिक टन धान (खरीफ फसल 750.95 लाख टन और रबी फसल 3.14 लाख टन) की खरीदारी की गई है। अभी तक लगभग 108.90 लाख किसानों को 1,47,800.28 करोड़ रुपये की एमएसपी राशि का भुगतान किया गया है।