झारखंड सरकार ने राज्य के किसानों को राहत देते हुए धान पर 100 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने का ऐलान किया है। यह बोनस केंद्र द्वारा तय न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के अतिरिक्त होगा। झारखंड की रजत जयंती के अवसर पर यह घोषणा करते हुए राज्य के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि धान की खरीद प्रक्रिया 15 दिसंबर तक शुरू कर दी जाएगी और किसानों को धान खरीद का एकमुश्त भुगतान किया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि धान पर 100 रुपये अतिरिक्त बोनस देने के प्रस्ताव को जल्द ही कैबिनेट के सामने मंजूरी के लिए रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में धान की कटाई अगले 10–15 दिनों में पूरी हो जाएगी। इसे ध्यान में रखते हुए, सरकारी खरीद 15 दिसंबर तक शुरू कर दी जाएगी, ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में कोई परेशानी न हो। दूसरे राज्यों के बिचौलियों को रोकने के लिए विशेष निगरानी तंत्र को भी सक्रिय कर दिया है।
अंसारी का कहना है कि यह फैसला किसानों को बिचौलियों के चंगुल से बचाने और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे किसानों को फसल का बेहतर दाम मिलेगा और उन्हें पैसा लेने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
केंद्र ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए सामान्य धान का एमएसपी 2,369 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान का एमएसपी रुपये 2,389 प्रति क्विंटल तय किया है। झारखंड के किसानों को इनमें 100 रुपये जोड़कर धान का भुगतान किया जाएगा।
राज्य में पहली बार किसानों को एकमुश्त भुगतान मिलेगा। अब तक यह भुगतान दो किश्तों में होता था, और दूसरी किश्त मिलने में काफी समय लग जाता था। मजबूरी में किसान धान बिचौलियों को बेच देते थे।
झारखंड सरकार का यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब मोंथा चक्रवात के कारण कई जिलों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है। धान पर बोनस और खरीद शुरू करने की घोषणा किसानों के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है। राज्य सरकार का कहना है कि मौजूदा संकट से उबारने के लिए किसानों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।