प्रमुख ट्रैक्टर ब्रांड सोनालीका ट्रैक्टर्स ने अप्रैल-जून 2025 के दौरान कुल 43,603 ट्रैक्टरों के साथ पहली तिामही में अब तक की सर्वाधिक बिक्री दर्ज की है। इस छलांग के साथ सोनालीका ट्रैक्टर्स की कंपनी इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स ने साल की बेहतरीन शुरुआत की है।
देश भर में मानसून सीजन के दौरान अब तक सामान्य से करीब 15 फीसदी अधिक बारिश के कारण खरीफ की बुवाई में भी तेजी आई है। अच्छे मानसून का असर ट्रैक्टर कंपनियों की बिक्री पर भी दिख रहा है।
इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर रमन मित्तल का कहना है कि हमने अपने हैवी ड्यूटी ट्रैक्टरों के साथ कृषि में सार्थक योगदान देने का लक्ष्य रखा है। हमने कुल 43,603 ट्रैक्टरों की अब तक की सर्वाधिक Q1 ट्रैक्टर बिक्री दर्ज की है, जिसमें हमारा अब तक का सर्वश्रेष्ठ जून बिक्री का प्रदर्शन भी शामिल है। मॉनसून ने पहले ही किसानों के बीच सकारात्मक माहौल बना दिया है जिससे रिकॉर्ड खरीफ बुवाई हो सकती है, और फलस्वरूप अच्छे फसल अनुमानों के साथ किसानों के लिए बेहतर आय होनी चाहिए।"
कंपनी का कहना है कि उसके 400 से ज़्यादा कुशल इंजीनियरिंग विशेषज्ञ हैं जो उन्नत तकनीक से चलने वाले ट्रैक्टर विकसित करने के काम में जुटे हैं। सोनालीका का हर हेवी ड्यूटी ट्रैक्टर उच्चतम गुणवत्ता मानकों को पूरा करने के लिए अत्याधुनिक रोबोटिक और ऑटोमेशन तकनीकों का उपयोग करके विकसित किया गया है। पंजाब के होशियारपुर में कंपनी एकीकृत ट्रैक्टर निर्माण प्लांट में हर 2 मिनट में एक नया ट्रैक्टर बनाती है।