कृभको को 693 करोड़ रुपये का कर-पूर्व लाभ, 20% लाभांश की घोषणा

कृभको ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 692.74 करोड़ रुपये का कर-पूर्व लाभ दर्ज किया है। इसने 20% लाभांश की घोषणा की है। यूरिया और अमोनिया उत्पादन में इसने 110% से अधिक क्षमता का उपयोग किया और 51.8 लाख मीट्रिक टन उर्वरक की बिक्री की। सब्सिडियरी कंपनियों केएफएल, केएबीएल और कृभको ग्रीन एनर्जी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है।

भारत की प्रमुख उर्वरक उत्पादक किसान सहकारी समितियों में से एक, कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड (KRIBHCO) ने वित्त वर्ष 2024-25 में 692.74 करोड़ रुपये का कर-पूर्व लाभ दर्ज किया है। संस्था ने इस वर्ष अपनी सदस्य सहकारी समितियों की इक्विटी पूंजी पर 20% लाभांश की घोषणा की है।

नई दिल्ली में हाल ही आयोजित 45वीं वार्षिक आम सभा (KRIBHCO AGM) में सोसाइटी के सालाना एकाउंट को अनुमोदित किया गया। यह वार्षिक आम सभा विशेष रूप से महत्वपूर्ण थी क्योंकि यह नवगठित निदेशक मंडल की पहली एजीएम थी। बैठक की अध्यक्षता कृभको चेयरमैन वी. सुधाकर चौधरी ने की। इसमें देश की विभिन्न सदस्य सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

क्षमता उपयोग 100% के पार
वित्त वर्ष 2024-25 में कृभको ने उत्पादन आंकड़े उल्लेखनीय रहे। यूरिया उत्पादन 24.34 लाख मीट्रिक टन और अमोनिया उत्पादन 14.26 लाख मीट्रिक टन रहा। इनमें क्रमशः 110.91% और 114.33% क्षमता का उपयोग हुआ। कृभको के पोर्टफोलियो में न केवल नीम कोटेड यूरिया, बल्कि आयातित डीएपी, एमएपी, एमओपी, कॉम्प्लेक्स, बायो फर्टिलाइजर, कम्पोस्ट, प्रमाणित बीज, संकर बीज, एसएसपी, जिंक सल्फेट, प्राकृतिक पोटाश, माइकोराइजा और सीवीड फोर्टिफाइड बायो-स्टिमुलेंट भी शामिल हैं। वर्ष के दौरान कृभको ने 51.80 लाख टन उर्वरक (यूरिया और पी एंड के उर्वरक सहित) की बिक्री की।

गुजरात के अरविदभाई तगड़िया को कृभको "सहकारिता शिरोमणि पुरस्कार" से सम्मानित करते हुए कृभको वाइस-चेयरमैन डॉ. चंद्रपाल सिंह व अन्य।

कृभको की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी, कृभको फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (केएफएल) ने भी 11.35 लाख मीट्रिक टन यूरिया और 6.96 लाख मीट्रिक टन अमोनिया का उत्पादन करके क्रमशः 131.26% और 138.88% क्षमता उपयोग किया। केएफएल ने वर्ष के लिए 14.40 करोड़ रुपये का लाभांश घोषित किया। कृभको के प्रबंध निदेशक एसएस यादव ने उपस्थित लोगों को कृभको और उसकी सहायक कंपनियों द्वारा बनाए गए उत्पादन और परिचालन दक्षता के बारे में जानकारी दी।

कृभको की सहायक कंपनियों का प्रदर्शन
कृभको की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां, कृभको एग्री बिजनेस लिमिटेड (केएबीएल) ने वित्त वर्ष 2024-25 में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों बाजारों में खाद्य तेल, अरहर, सोयाबीन, हल्दी, चावल, मिर्च, मक्का, चिकोरी और कॉफी की बिक्री के साथ 1752 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल किया। कृभको ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड गुजरात के हजीरा और आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में दो संयंत्रों का निर्माण कर रही है, जिनके वित्त वर्ष 2025-26 में चालू होने की उम्मीद है।

महाराष्ट्र की शैलजादेवी डी निकम को कृभको सहकारिता विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

एजीएम के दौरान कृभको ने भारत में सहकारी आंदोलन में उल्लेखनीय योगदान के लिए दो प्रतिष्ठित सहकारी समितियों को सम्मानित भी किया। गुजरात के अरविदभाई तगड़िया को कृभको "सहकारिता शिरोमणि पुरस्कार" से सम्मानित किया गया। महाराष्ट्र की शैलजादेवी डी निकम को कृभको सहकारिता विभूषण पुरस्कार मिला।