भारत की अग्रणी एग्री-ड्रोन स्टार्टअप एयरबॉट्स एयरोस्पेस (Airbots Aerospace) को IIT बॉम्बे की टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब फाउंडेशन (Technology Innovation Hub Foundation) से महत्वपूर्ण निवेश प्राप्त हुआ है। यह रणनीतिक फंडिंग भारत में स्वदेशी ड्रोन टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित स्मार्ट ड्रोन के विकास को गति देगी।
कृषि ड्रोन, ड्रोन-एज-ए-सर्विस (DaaS) और स्मार्ट मिशन सॉफ्टवेयर में अग्रणी एयरबॉट्स एयरोस्पेस अब IIT बॉम्बे के अनुसंधान सहयोग से डिफेंस, इंफ्रास्ट्रक्चर और कृषि के लिए एडवांस्ड ड्रोन प्लेटफॉर्म तैयार करेगी।
एयरबॉट्स के सह-संस्थापक और एमडी दानिश घोरी ने कहा, “TIH फाउंडेशन का यह निवेश हमें भारतीय ड्रोन इकोसिस्टम में मौजूद कमियों को स्थानीय इनोवेशन के जरिए भरने में मदद करेगा। हमारा फोकस प्रिसीजन फार्मिंग, पब्लिक सेफ्टी और अन्य क्षेत्रों पर है।”
सीईओ विशाल कपाड़िया ने कहा, “IIT बॉम्बे की रिसर्च और TIH फाउंडेशन के सहयोग से हम वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी और पूरी तरह भारतीय ड्रोन सॉल्यूशंस को स्केल करने के लिए तैयार हैं।”
एयरबॉट्स एयरोस्पेस को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से टाइप सर्टिफिकेशन मिल चुका है। इसके पास चार पेटेंट हैं और यह हजारों एकड़ में सूर्य शक्ति 15 एल स्मार्ट किसान ड्रोन (Surya Shakti 15L Smart Kisan Drone) का सफल परीक्षण कर चुकी है। इसके 75% से अधिक कंपोनेंट स्थानीय रूप से सोर्स किए जाते हैं। नया निवेश AI-इनेबल्ड एग्री-ड्रोन, मल्टी-सेंसर डेटा प्लेटफॉर्म और स्मार्ट मिशन सॉफ्टवेयर के विकास को तेज करेगा।