केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा आज नई दिल्ली के पूसा परिसर स्थित भारत रत्न सी. सुब्रमण्यम सभागार में राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन – रबी अभियान 2025 का शुभारंभ किया गया। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हो रहे इस दो दिवसीय सम्मेलन में रबी बुवाई सीजन 2025–26 की तैयारियों, उत्पादन लक्ष्यों और रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
पहली बार केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर रबी सम्मेलन दो दिनों तक आयोजित किया जा रहा है। इसमें देशभर से राज्य कृषि मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी, वैज्ञानिक और नीति-निर्माता एक मंच पर जुटे हैं ताकि रबी सीजन को अधिक उत्पादक और टिकाऊ बनाया जा सके।
सम्मेलन के उद्घाटन दिवस पर केंद्र और राज्य स्तर के अधिकारियों के बीच रबी फसलों से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हो रही है। कल, 16 सितंबर को, केंद्रीय कृषि मंत्री, सभी राज्यों के कृषि मंत्री और केंद्रीय राज्य मंत्री विस्तृत विचार-विमर्श करेंगे। इस दौरान किसानों तक समय पर नवीनतम तकनीक और उन्नत बीज पहुंचाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
विशेष रूप से, इस बार पहली बार कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) के वैज्ञानिकों को भी आमंत्रित किया गया है ताकि वे अपने क्षेत्रीय अनुभव और जमीनी चुनौतियों को साझा कर नीतिगत योजना को और मजबूत बना सकें।
सम्मेलन में विभिन्न राज्यों की सफलताओं और श्रेष्ठ प्रथाओं को भी साझा किया जाएगा, ताकि उन्हें पूरे देश में अपनाया जा सके। विशेषज्ञ मौसम पूर्वानुमान, उर्वरक प्रबंधन, फसल विविधीकरण, कृषि अनुसंधान और तकनीकी नवाचारों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।
अधिकारियों का कहना है कि यह सम्मेलन रबी सीजन 2025–26 के लिए एक स्पष्ट रोडमैप तैयार करेगा और किसानों की आय बढ़ाने, कृषि प्रणाली को अधिक लचीला बनाने तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।