बजट चर्चा में सांसदों से सीधे संवाद में किसानों ने खेती की समस्याओं और उनके हल की ओर दिलाया ध्यान
2023-24 के बजट पर किसानों से सीधा संवाद करने, बजट को लेकर किसानों की समझ बढ़ाने और सांसदों के माध्यम से किसानों की बात सरकार तक पहुंचाने के लिए बजट पर चर्चा का एकदिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस चर्चा में ग्रामीण अर्थव्यवस्था, कृषि के डिजिटलीकरण और प्राकृतिक खेती जैसे विषयों पर किसानों, विशेषज्ञों और सांसदों ने अपने-अपने विचार रखे।
5. समस्याओं से निपटने की चुनौती
इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और ओडिशा के किसानों ने हिस्सा लिया। वहीं राजनेताओं में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद केसी त्यागी, भारतीय राष्ट्र समिति (बीआरएस) के लोकसभा में नेता नम्मा नागेश्वर राव और बसपा सांसद दानिश अली ने शिरकत की।