बेमौसम बारिशः मई की गर्मी से राहत मगर किसानों के लिए आफत, तस्वीरों में देखें फसलों की बर्बादी
पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर और पश्चिम भारत के कई राज्यों में पिछले एक हफ्ते से रूक-रूक कर भारी बारिश हो रही है। अप्रैल-मई के महीने में इन इलाकों में इतनी बारिश शायद ही कभी देखने को मिली है। इससे शहरों में रहने वाले लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है लेकिन किसानों के लिए यह आफत बन कर आई है। किसानों की पकी और कटी फसल खेतों में बर्बाद हो गई है।
5. दूसरी फसलें भी हुई बर्बाद
बेमौसम की बारिश किसानों पर कहर बन कर टूटी है। गेहूं, मक्का, प्याज के अलावा सब्जियों और आमों पर भी इसका बुरा असर पड़ा है जिससे उत्पादन घटने की आशंका बढ़ गई है। इस वजह से महंगाई फिर से भड़क सकती है।