राहुल गांधी ने ट्रैक्टर से जुताई के बाद की धान की रोपाई, किसानों के लिए क्या है संदेश?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश जाते समय शनिवार सुबह अचानक सोनीपत के एक गांव में धान की रोपाई कर रहे किसानों के बीच पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने भी पहले ट्रैक्टर से खेत की जुताई की और फिर मजदूरों के साथ मिलकर धान की रोपाई की। मदिना और बरोदा गांव के किसान उन्हें अपने बीच पाकर न सिर्फ खुशी से फूले समा रहे थे बल्कि उन्होंने अपनी समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया।

धान की रोपाई
2 / 6

2. धान की रोपाई

राहुल गांधी मजदूरों के साथ धान की रोपाई करते हुए भी नजर आए। कांग्रेस ने अपने रायपुर अधिवेशन में यह घोषणा की है कि केंद्र में उसकी सरकार बनने के बाद न सिर्फ स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक फसलों का एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) तय किया जाएगा बल्कि एमएसपी को कानूनी गारंटी का दर्जा भी दिया जाएगा।

Previous Next 

Subscribe here to get interesting stuff and updates!