ऑल इंडिया शुगर ट्रेड एसोसिएशन (AISTA) के अनुसार, भारत ने सितंबर में समाप्त हुए शुगर सीजन 2024-25 में लगभग 7.75 लाख टन चीनी का निर्यात किया है। एसोसिएशन ने सरकार से आग्रह किया है कि 2025-26 विपणन वर्ष के लिए निर्यात कोटा जल्द घोषित किया जाए, ताकि समय रहते निर्यात की तैयारी की जा सके।
केंद्र सरकार ने इस 2024-25 सीजन में 10 लाख टन चीनी के निर्यात की अनुमति दी थी। AISTA के अनुसार, फरवरी से सितंबर के बीच 7.75 लाख टन चीनी का निर्यात किया गया, जिसमें 6.13 लाख टन व्हाइट शुगर, 1.04 लाख टन रिफाइंड शुगर और 33.34 हजार टन रॉ शुगर शामिल थी। इसके अलावा, 21 हजार टन रॉ शुगर का निर्यात विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) की रिफाइनरी को आपूर्ति के रूप में किया गया।
भारत से जिन देशों को सर्वाधिक चीनी निर्यात हुआ है उनमें जिबूती (1.46 लाख टन), सोमालिया (1.35 लाख टन), श्रीलंका (1.34 लाख टन) और अफगानिस्तान (75,533 टन) प्रमुख हैं। अनुमान जताया है कि 2024-25 में कुल निर्यात लगभग 8 लाख टन तक पहुंचेगा।
AISTA ने सरकार से आग्रह किया है कि 2025-26 सीजन के लिए निर्यात कोटा नवंबर 2025 तक घोषित कर दे, ताकि चीनी मिलें समय रहते निर्यात की तैयार कर सकें। साथ ही निर्यात नीति और कोटा आवंटन की प्रक्रिया वही रखी जाए जो 2024-25 में अपनाई गई थी।
एसोसिएशन का कहना है कि यदि सरकार नवंबर 2025 तक नया निर्यात कोटा घोषित करती है, तो मिलों को अंतरराष्ट्रीय बाजार की मांग के अनुरूप तैयारी करने में आसानी होगी।