कृभको के उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव सर्वसम्मति से ICA-AP के दूसरी बार अध्यक्ष चुने गये

कृभको के उपाध्यक्ष, डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव, इंटरनेशनल कोऑपरेटिव एलायंस – एशिया पैसिफिक (ICA-AP) के अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से पुनः निर्वाचित हुए हैं। यह चुनाव 27 नवम्बर, 2025 को कोलंबो, श्रीलंका में आयोजित 17वीं ICA-AP क्षेत्रीय सभा के दौरान संपन्न हुआ

कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको) के उपाध्यक्ष, डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव, इंटरनेशनल कोऑपरेटिव एलायंस – एशिया पैसिफिक (ICA-AP) के अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से पुनः निर्वाचित हुए हैं। यह चुनाव 27 नवम्बर, 2025 को कोलंबो, श्रीलंका में आयोजित 17वीं ICA-AP क्षेत्रीय सभा के दौरान संपन्न हुआ, जो एशिया प्रांत क्षेत्र के सदस्य देशों के बीच उनके नेतृत्व पर मजबूत विश्वास को दर्शाता है। कृभको द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

डॉ. यादव ने अपार समर्थन के लिए गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा, “एशिया-प्रशांत सहकारी समुदाय का यह नवीकृत विश्वास मुझे क्षेत्रीय एकता को और मजबूत करने तथा साझा समृद्धि को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है।” उन्होंने इस उपलब्धि को सामूहिक जीत बताया और कहा कि इसका श्रेय जमीनी स्तर के किसानों, मजदूरों, कारीगरों और उन सभी सहकार बंधुओं को जाता है जो क्षेत्र की विशाल सहकारी संभावनाओं को साकार करने के लिए एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं।

सभा में उपस्थित भारतीय सहकारी नेताओं ने इस परिणाम को वैश्विक सहकारिता में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका की सशक्त पुष्टि बताया।

झांसी से साधारण पृष्ठभूमि से उभरकर अंतर्राष्ट्रीय नेतृत्व के प्रमुख व्यक्तित्व बनने तक डॉ. यादव की यात्रा दृढ़ संकल्पित नेतृत्व का उदाहरण है। 19 मार्च, 1959 को जालौन, उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता सेनानी एवं कृषक परिवार में जन्मे डॉ. यादव के पास M.Sc., B.Ed., LL.B. और Ph.D. जैसी उच्च शैक्षणिक योग्यताएँ हैं। उन्होंने इससे पहले कृभको व इसकी सहायक कंपनियों के अध्यक्ष, नेशनल कोऑपरेटिव यूनियन ऑफ इंडिया (NCUI) के अध्यक्ष, ICA-AP के उपाध्यक्ष (2010-2021), लोकसभा एवं राज्यसभा सदस्य, विधायक और NCCF, NAFED तथा इंटरनेशनल राइफाइजन यूनियन (जर्मनी) के बोर्ड सदस्य के रूप में योगदान दिया है।