‘अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025’ के उपलक्ष्य में कृभको और आईएमएस गाजियाबाद ने आयोजित की राष्ट्रीय वाद-विवाद प्रतियोगिता
प्रतियोगिता में 400 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया, जिनमें प्रमुख संस्थानों से 100 से अधिक पंजीकृत प्रतिभागी शामिल थे। उद्योग विशेषज्ञों ने भी अपने भाषणों के माध्यम से सहयोग, समावेश और सस्टेनेबिलिटी पर अपने दृष्टिकोण साझा किए।

कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको) ने आईएमएस गाजियाबाद के सहयोग से 3 जुलाई 2025 को आईएमएस गाजियाबाद परिसर में ‘इंटर-इंस्टीट्यूट नेशनल डिक्लेमेशन प्रतियोगिता’ का आयोजन किया। यह आयोजन अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 (IYC 2025) के उपलक्ष्य में किया गया, जिसका विषय था "सहकारिता: एक बेहतर विश्व के लिए समावेशी और सतत समाधान"।
प्रतियोगिता में 400 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया, जिनमें प्रमुख संस्थानों से 100 से अधिक पंजीकृत प्रतिभागी शामिल थे। उद्योग विशेषज्ञों ने भी अपने भाषणों के माध्यम से सहयोग, समावेश और सस्टेनेबिलिटी पर अपने दृष्टिकोण साझा किए।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में सहकारिता मंत्रालय के निदेशक (मीडिया और प्रकाशन) और आईएएस कपिल मीणा उपस्थिति रहे। मीणा ने सहकारी मूल्यों पर सार्थक चर्चा में युवाओं को शामिल करने में इस पहल की भूमिका की सराहना की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में कृभको के निदेशक (मानव संसाधन) एस.एस. यादव, आईसीए-एपी के क्षेत्रीय निदेशक बालासुब्रमण्यम (बालू) अय्यर और आईएमएस गाजियाबाद के निदेशक डॉ. प्रसून एम. त्रिपाठी शामिल थे।
एक प्रतिष्ठित जूरी पैनल, जिसमें जनसंपर्क, शिक्षा, वित्त और मीडिया के क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल थे, ने छात्रों की परफॉर्मेंस का मूल्यांकन किया। प्रतियोगिता दो राउंड में आयोजित की गई थी। 100 से अधिक छात्रों की प्रारंभिक स्क्रीनिंग के बाद, पहले दौर में 53 से अधिक छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 8 फाइनलिस्ट को दूसरे दौर में शीर्ष तीन स्थानों के लिए प्रतिस्पर्धा करने के लिए चुना गया।
विजेताओं को प्रथम स्थान के लिए 51,000 रुपये, दूसरे स्थान के लिए 31,000 रुपये और तीसरे स्थान के लिए 21,000 रुपये का पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि ने विजेताओं को संबंधित राशि का चेक सौंपा। कार्यक्रम का आयोजन कृभको और आईएमएस गाजियाबाद ने संयुक्त रूप से किया। कृभको के संयुक्त महाप्रबंधक (विपणन और जनसंपर्क) डॉ. वी.के. तिवारी और आईएमएस गाजियाबाद के निदेशक डॉ. प्रसून एम. त्रिपाठी इस मेगा इवेंट के संयोजक थे।