सोनालीका ने 53,772 ट्रैक्टर बिक्री के साथ अप्रैल-जुलाई में शानदार प्रदर्शन किया
अप्रैल-जुलाई 2025 में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के बाद, सोनालीका त्योहारी सीज़न में किसानों की हर मांग को पूरा करने और भारत में अपने सबसे बड़े चैनल पार्टनर नेटवर्क के माध्यम से उन्हें खुशियां प्रदान करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

भारत के प्रमुख ब्रांड सोनालीका ने वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी ने अप्रैल-जुलाई 2025 के बीच 53,772 ट्रैक्टरों की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है जो उसके नवाचार और मजबूत बाजार पकड़ को दर्शाती है। महज़ चार महीनों में 50,000 ट्रैक्टर बिक्री का आंकड़ा पार करना कंपनी के लिए एक नया मील का पत्थर है।
पंजाब के होशियारपुर में स्थित एकीकृत ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में सोनालीका हर 2 मिनट में एक हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर तैयार करने में सक्षम है। यह प्लांट उन्नत प्रक्रियाओं से लैस है और यहाँ ट्रैक्टर में लगने वाली लगभग हर पार्ट बनाया जाता है। कंपनी आगामी त्योहारी सीज़न की मांग को पूरा करने हेतु पूरी तरह तैयार है।
नए रिकॉर्ड प्रदर्शन पर इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर रमन मित्तल ने कहा, “हमारे हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर किसानों को आगे बढ़ने में मदद करने के उद्देश्य से तैयार किये गए हैं। हमें खुशी है कि हमने 4 महीनों में 50 हजार ट्रैक्टर बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है और अप्रैल-जुलाई 2025 में कुल 53,772 ट्रैक्टर बिक्री दर्ज की है। सितंबर 2025 तक मानसून के आशाजनक पूर्वानुमान और बंपर रबी फसल के साथ, किसान बेहतर कृषि उत्पादकता के लिए नए समाधानों को तेज़ी से अपना रहे हैं।"