सोनालीका ने दिसंबर में 12,392 ट्रैक्टरों की बिक्री के साथ शानदार प्रदर्शन दर्ज किया

वर्ष 2025 के अंत में मजबूत प्रदर्शन करते हुए सोनालीका ने ट्रैक्टर बाजार में अपनी स्थिति सुदृढ़ की है।

सोनालीका ने दिसंबर में 12,392 ट्रैक्टरों की बिक्री के साथ शानदार प्रदर्शन दर्ज किया

देश के प्रमुख ट्रैक्टर ब्रांड सोनालीका ट्रैक्टर्स ने वर्ष 2025 का शानदार समापन करते हुए दिसंबर में अब तक की सर्वाधिक कुल 12,392 ट्रैक्टरों की बिक्री दर्ज की है। रबी की अच्छी बुवाई, किसानों के मजबूत मनोबल और हैवी-ड्यूटी ट्रैक्टरों पर निरंतर फोकस के चलते कंपनी ने ट्रैक्टर बाजार में अपनी स्थिति मजबूत की है।

कंपनी के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए रमन मित्तल, जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड, ने कहा,
“दिसंबर में 12,392 ट्रैक्टरों की रिकॉर्ड बिक्री हमारे हैवी-ड्यूटी ट्रैक्टरों की मजबूत क्षमता और निरंतर फोकस को दर्शाती है। किसानों का मनोबल लगातार बढ़ा हुआ है। पिछले वर्ष की तुलना में रबी की बुवाई का क्षेत्र बढ़ा है, जो आशाजनक है। 2026 में हम कृषि मशीनीकरण को गति देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”

मित्तल का कहना है कि पिछले कई वर्षों में सोनालीका ने किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हैवी-ड्यूटी ट्रैक्टरों का विकास किया है। होशियारपुर स्थित कंपनी का प्लांट और उसका व्यापक चैनल पार्टनर नेटवर्क उन्नत ट्रैक्टरों की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करता है, जिससे किसानों के खेतों में कार्यक्षमता लगातार बढ़ रही है।

Subscribe here to get interesting stuff and updates!