राजस्थान में आयोजित होगा राष्ट्रीय अमरूद महोत्सव, टॉप किस्मों को मिलेगा पुरस्कार

राजस्थान में पहली बार राष्ट्रीय स्तर का अमरूद महोत्सव 18–19 जनवरी 2026 को सवाई माधोपुर में आयोजित होगा। जिले के 263वें स्थापना दिवस के अवसर पर होने वाले इस आयोजन में देशभर से किसान, वैज्ञानिक और व्यापारी जुटेंगे।

राजस्थान में आयोजित होगा राष्ट्रीय अमरूद महोत्सव, टॉप किस्मों को मिलेगा पुरस्कार

राजस्थान में पहली बार राष्ट्रीय अमरूद महोत्सव 18 और 19 जनवरी 2026 को सवाई माधोपुर जिले में आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन जिले के 263वें स्थापना दिवस के अवसर पर कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है।

राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि दो दिवसीय अमरूद महोत्सव में राजस्थान सहित देश के कई राज्यों से किसान, व्यापारी, एफपीओ, वैज्ञानिक और संस्थान भाग लेंगे। यहां दर्जनों उन्नत अमरूद किस्मों का प्रदर्शन और स्वाद चखने का अवसर मिलेगा। उत्कृष्ट और टॉप किस्मों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

महोत्सव की खास बात यह होगी कि किसानों का वैज्ञानिकों से सीधा संवाद होगा। चौपालें सजेंगी, जहां उन्नत खेती, किस्म चयन, पौध संरक्षण और बाजार से जुड़ी जानकारियां साझा की जाएंगी। व्यापारी और किसानों के बीच प्रत्यक्ष संवाद से बिचौलियों की भूमिका कम करने पर भी जोर रहेगा।

सहायक कृषि अधिकारी पिंटू मीना पहाड़ी ने बताया कि अमरूद प्रसंस्करण इस आयोजन का प्रमुख आकर्षण होगा। मेले में अमरूद से बने जूस, चिप्स, कैंडी, बार, जैली, बर्फी और लड्डू जैसे उत्पादों का स्वाद चखने के साथ-साथ इनके निर्माण की तकनीक भी सिखाई जाएगी। पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित कई राज्यों से आने वाले विशेषज्ञ अमरूद आधारित मूल्य संवर्धन पर प्रशिक्षण देंगे।

इसके अलावा देशभर की उन्नत किस्मों की नर्सरी उपलब्ध होगी, जहां 25 से 30 किस्मों के गुणवत्तापूर्ण पौधे किसान खरीद सकेंगे। आयोजकों का कहना है कि उन्नत किस्मों के प्रसार से अमरूद उत्पादन, गुणवत्ता और मिठास में बढ़ोतरी होगी, जिससे किसानों की आय बढ़ेगी।

कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने किसानों, व्यापारियों और आमजन से 18-19 जनवरी को आयोजित अमरूद महोत्सव में सक्रिय भागीदारी की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन अमरूद उत्पादकों को नई पहचान देगा और सवाई माधोपुर को राष्ट्रीय कृषि मानचित्र पर मजबूती से स्थापित करेगा।

कार्यक्रम स्थल: 18-19 जनवरी 2026, फूल उत्कृष्टता केंद्र के सामने, दशहरा मैदान, सवाई माधोपुर।

Subscribe here to get interesting stuff and updates!