देश की प्रमुख सहकारी संस्था कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड (KRIBHCO) ने अपने नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचान की घोषणा की है। आंध्र प्रदेश के सहकारिता से जुड़े नेता और व्यवसायी वल्लभनेनी सुधाकर चौधरी को सर्वसम्मति से कृभको का अध्यक्ष चुना गया है। इससे पहले वे उपाध्यक्ष पद पर कार्य कर चुके हैं।
इसके साथ ही, सहकारिता क्षेत्र के दिग्गज नेता डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव, को सर्वसम्मति से कृभको का उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। वे फिलहाल इंटरनेशनल कोऑपरेटिव एलायंस-एशिया पैसिफिक (ICA-AP) के अध्यक्ष है और कृभको के अध्यक्ष रह चुके हैं।
कृभको की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, सहकारी आंदोलन और कृषि क्षेत्र में वी. सुधाकर चौधरी के व्यापक अनुभव से किसानों को सशक्त बनाने और सतत कृषि विकास को बढ़ावा देने का कृभको का मिशन और सशक्त होगा। साथ ही, डॉ. चंद्रपाल सिंह के व्यापक अनुभव, विशेषज्ञता और सहकारी मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता से संस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद मिलेगी।
कृभको के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन 15 सितम्बर 2025 को NCUI, नई दिल्ली में संपन्न हुए। अध्यक्ष वी. सुधाकर चौधरी और उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव के साथ-साथ वर्तमान निदेशक मंडल में डॉ. बिजेंद्र सिंह, भंवर सिंह शेखावत, मगनलाल धनजीभाई वडाविया, राजन्ना राजेन्द्र, भीखाभाई ज़वेरभाई पटेल, बिपिनभाई नरनभाई पटेल, कविता मंजीरी परीडा, अजय राय और शिल्पी अरोड़ा शामिल हैं।
इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष सुधाकर चौधरी ने सभी निदेशकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कृभको किसानों के हितों को केंद्र में रखकर सहकारी सशक्तिकरण, उर्वरक उत्पादन में नवाचार और सतत कृषि प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। यह नेतृत्व परिवर्तन कृभको की देशभर के लाखों किसानों की सेवा की निरंतर यात्रा में एक नया अध्याय जोड़ता है।