सॉक्रेटस फाउंडेशन, लाइवलीहुड अल्टरनेटिव्स एवं रूरल वॉयस द्वारा भुवनेश्वर में आयोजित 'एजेंडा फॉर रूरल इंडिया' की झलक

ग्रामीण भारत के विकास के एजेंडे पर भुवनेश्वर में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम'एजेंडा फॉर रूरल इंडिया' में ओड़िशा के 21 जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों से आये 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें किसान, दस्तकार, खेतिहर मजदूर, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, कृषक साथी और किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के सदस्यों और पदाधिकारी शामिल थे। कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों के दौरान प्रतिभागियों ने ग्रामीण क्षेत्र और कृषि की समस्याओं पर चर्चा की और उनके समाधान भी सुझाए। इसके साथ ही एक पैनल चर्चा भी इस कार्यक्रम का हिस्सा रही। जिसमें ओड़िशा के पूर्व चीफ सेक्रेटरी जुगल महापात्र, उत्कल यूनिवर्सिटी में इकोनॉमिक्स की प्रोफेसर डॉ. मिताली चिनारा और रूरल वॉयस के एडिटर-इन-चीफ हरवीर सिंह ने हिस्सा लिया। पैनल चर्चा का संचालन लाइवलीहुड अल्टरनेटिव्स के प्रमुख संबित त्रिपाठी ने किया

ग्रामीण भारत का एजेंडा पर देशव्यापी मंथन की श्रृंखला का दूसरा चरण रहा भुवनेश्वर में आयोजित कार्यक्रम
7 / 8

7. ग्रामीण भारत का एजेंडा पर देशव्यापी मंथन की श्रृंखला का दूसरा चरण रहा भुवनेश्वर में आयोजित कार्यक्रम

रूरल वॉयस और सॉक्रेटस फाउंडेशन  द्वारा संयुक्त रूप से देश के ग्रामीण इलाकों में सेमिनार आयोजित किए जा रहे हैं। इसके पहले संस्करण का आयोजन उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में किया गया था। इन कार्यक्रमों में ग्रामीण समुदाय की चुनौतियों पर चर्चा की जाती है। इसका मकसद शहर और गांव के अंतर को खत्म करना तथा ग्रामीण इलाके के लोगों को अपने विचारों के जरिये मुद्दे और उनके समाधान व भावी नीतियों पर उनकी राय जानना है।

Previous Next 

Subscribe here to get interesting stuff and updates!