खरीफ फसलों का एमएसपी तय, धान में 143 रुपये, सूरजमुखी में 360 रुपये और मूंग में 803 रुपये की बड़ी वृद्धि

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में खरीफ सीजन की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। खरीफ मार्केटिंग सीजन 2023-24 के लिए दालों की कीमत में सबसे अधिक बढ़ोतरी की गई है। दालो की कीमत में 10 फीसदी तक की  बढ़ोतरी हुई है। धान की सामान्य किस्म का एमएसपी 2183 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है जबकि धान की ग्रेड ए किस्म का एमएसपी बढ़ाकर 2203 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। मूंग का एमएसपी 8558 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है जो पिछले साल 7755 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। कपास के एमएसपी में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। वहीं ज्वार, बाजरा, रागी, सोयाबीन, सनफ्लावर, तिल और मक्का के एमएसपी में छह से सात फीसदी की बढ़ोतरी की गई है

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कैबिनेट के फैसले की दी जानकारी(फाइल फोटो)।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में खरीफ सीजन की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है। खरीफ मार्केटिंग सीजन 2023-24 के लिए दालों के एमएसपी में सबसे अधिक बढ़ोतरी की गई है। दालों की कीमत में 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। धान की सामान्य किस्म का एमएसपी 2183 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है, जबकि धान की ग्रेड ए किस्म का एमएसपी बढ़ाकर 2203 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। पिछले साल के मुकाबले धान के एमएसपी में 143 रुपये प्रति क्विटंल की बढ़ोतरी की गई है। पिछले साल धान की सामान्य किस्म एमएसपी 2040 रुपये प्रति क्विटंल था। जबकि ग्रेड ए किस्म का एमएसपी 2080 रुपये प्रति क्विंटल था।

दालों के एमएसपी में सबसे ज्यादा वृद्धि करने का कैबिनेट ने फैसला किया है। मूंग का एमएसपी 803 रुपये बढ़ाकर 8558 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है जो पिछले साल 7755 रुपये प्रति क्विंटल था। अरहर (तूर) के एमएसपी में भी 400 रुपये की बड़ी बढ़ोतरी हुई है और यह 7000 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। उड़द का एमएसपी 350 रुपये बढ़ाकर 6950 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। जबकि  कपास के एमएसपी में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। वहीं ज्वार, बाजरा, रागी, सोयाबीन, सनफ्लावर, तिल और मक्का के एमएसपी में छह से सात फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।

कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय वाणिज्य और उपभोक्ता मामले, खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री पीयूष गोयल ने एक संवाददाता सम्मेलन में एमएसपी से संबंधित फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार के इस फैसले से किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी। 

खरीफ मार्केटिंग सीाजन 2023-24 के लिए तिलहन फसल मूंगफली के एमएसपी में 527 रुपये की वृद्धि की गई है। मूंगफली का एमएसपी 6377 रुपये प्रति क्विटंल तय किया गया है। जबकि तिल के एमएसपी में 805 रुपये की सबसे बड़ी वृद्धि हुई है। यह अब 8635 रुपये प्रति क्विटंल हो गया है। सूरजमुखी बीज का एमएसपी 360 रुपये बढ़ाकर 6760 रुपये और सोयाबीन (पीला) का 300 रुपये बढ़ाकर 4600 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। कपास की मीडियम स्टेपल किस्म का एमएसपी 6620 रुपये प्रति क्विंटल और लॉन्ग स्टेपल किस्म का एमएसपी 7020 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। इनमें क्रमशः 540 रुपये और 640 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि करने का फैसला किया गया है।