अमूल दूध के दाम में तीन रुपये तक की बढ़ोतरी

देश की सबसे बड़ी दूध मार्केटिंग करने वाली सहकारी संस्था गुजरात कोआपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (अमूल) ने दिल्ली-एनसीआर में फुल क्रीम दूध की कीमत में तीन रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। इस कीमत बढ़ोतरी के बाद अमूल के फुल क्रीम दूध अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर हो गई है। नई कीमत 3 फरवरी, 2023 यानी आज से प्रभावी हो गई है

अमूल दूध के दाम में तीन रुपये तक की  बढ़ोतरी

देश की सबसे बड़ी दूध मार्केटिंग करने वाली सहकारी संस्था गुजरात कोआपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (अमूल) ने दिल्ली-एनसीआर में फुल क्रीम दूध की कीमत में तीन रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। इस कीमत बढ़ोतरी के बाद अमूल के फुल क्रीम दूध अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर हो गई है। नई कीमत 3 फरवरी, 2023 यानी आज से प्रभावी हो गई है। इसके पहले अमूल के फुल क्रीम दूध के एक लीटर पैक की कीमत 63 रुपये प्रति लीटर थी जबकि आधा लीटर दूध की कीमत 32 रुपये थे। आधा लीटर में दूध लेने पर इसकी कीमत 64 रुपये प्रति लीटर बनती थी जबकि एक लीटर का पैक लेने पर कीमत 63 रुपये प्रति लीटर थी। नई कीमतों में आधा लीटर पैक की कीमत 32 रुपये से बढ़ाकर 33 रुपये कर दी गई है। वहीं एक लीटर के पैक की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। 

इसके पहले 27 दिसंबर, 2022 को मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर उसे 66 रुपये प्रति लीटर कर दिया था। अमूल के दूध में यह कीमत बढ़ोतरी  मदर डेयरी दाम बढ़ोतरी के करीब सवा माह बात हुई है।

नई कीमतों के तहत अमूल का भैंस का दूध जिसे अमूल बफेलो के नाम से बेचा जाता है उसके आधा लीटर पैक की कीमत 35 रुपये हो गई है जबकि 2 फरवरी तक इस के आधा लीटर पैक का दाम 33 रुपये था। वहीं अमूल के गाय के दूध की कीमत भी तीन रुपये प्रति लीटर बढ़कर 56 रुपये हो गई है। अमूल ताजा के एक लीटर पैक की कीमत 51 रुपये से बढ़कर 54 रुपये प्रति लीटर और अमूल स्लिम एंड ट्रिम दूध के एक लीटर पैक की कीमत 45 रुपये से बढ़कर 48 रुपये प्रति लीटर हो गई है। नई कीमत वृद्धि के बाद दूध के एक लीटर का पैक लेने पर या आधा लीटर पैक लेने पर कीमत का कोई अंतर नहीं रह गया है। जबकि पहले आधा लीटर का पैक लेने पर एक लीटर दूध की कीमत एक रुपया प्रति लीटर अधिक आती थी। वहीं एक लीटर का पैक लेने पर कीमत एक रुपये कम थी। ऐसे में आधा लीटर के आधार पर कीमत में दो रुपये और एक लीटर के पैक की कीमत के आधार पर कीमत में तीन रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

इसके चलते अब  दूध आधा लीटर या एक लीटर के पैक लेने में कीमत का अंतर समाप्त हो गया है। कीमत बढ़ोतरी पर अमूल का कहना है कि लागत बढ़ने के चलते दूध की कीमत में बढ़ोतरी गई है।

Subscribe here to get interesting stuff and updates!