थोक महंगाई पांच महीने के उच्च स्तर पर, अगस्त में -0.52 फीसदी पर पहुंची, खाद्य महंगाई 10 फीसदी के ऊपर

अगस्त में खुदरा महंगाई दर में गिरावट के बावजूद थोक महंगाई दर में तेज वृद्धि का सिलसिला जारी है। हालांकि, थोक महंगाई अभी भी माइनस में ही बनी हुई है लेकिन प्लस की ओर यह तेज गति से बढ़ रही है। ईंधन एवं ऊर्जा और विनिर्मित वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि की वजह से अगस्त 2023 में थोक महंगाई की दर बढ़कर -0.52 फीसदी पर पहुंच गई जो जुलाई में -1.36 फीसदी थी। इससे पहले जून में थोक महंगाई की दर इस साल के सबसे निचले स्तर -4.18 फीसदी पर पहुंच गई थी। अप्रैल 2023 के बाद से ही यह शून्य से नीचे चल रही है।

थोक महंगाई पांच महीने के उच्च स्तर पर, अगस्त में -0.52 फीसदी पर पहुंची, खाद्य महंगाई 10 फीसदी के ऊपर
माइनस से प्लस की ओर तेजी से बढ़ रही थोक महंगाई।

अगस्त में खुदरा महंगाई दर में गिरावट के बावजूद थोक महंगाई दर में तेज वृद्धि का सिलसिला जारी है। हालांकि, थोक महंगाई अभी भी माइनस में ही बनी हुई है लेकिन प्लस की ओर यह तेज गति से बढ़ रही है। ईंधन एवं ऊर्जा और विनिर्मित वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि की वजह से अगस्त 2023 में थोक महंगाई की दर बढ़कर -0.52 फीसदी पर पहुंच गई जो जुलाई में -1.36 फीसदी थी। इससे पहले जून में थोक महंगाई की दर इस साल के सबसे निचले स्तर -4.18 फीसदी पर पहुंच गई थी। अप्रैल 2023 के बाद से ही यह शून्य से नीचे चल रही है।

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी थोक महंगाई के आंकड़ों के मुताबिक, खुदरा महंगाई की तरह थोक महंगाई में भी खाद्य महंगाई की दर 10 फीसदी के करीब बनी हुई है। अगस्त में गिरावट के बावजूद खुदरा में खाद्य महंगाई 9.94 फीसदी रही है, जबकि थोक में खाद्य महंगाई 10.60 फीसदी रही है। हालांकि, टमाटर एवं अन्य सब्जियों की कीमतों में कमी की वजह से जुलाई के मुकाबले इसमें 3.65 फीसदी की तेज गिरावट आई है लेकिन यह अभी भी दोहरे अंक में बनी हुई है। टमाटर की कीमतों में अचानक तेज बढ़ोतरी की वजह से जून के 1.32 फीसदी से बढ़कर जुलाई में थोक महंगाई 14.25 फीसदी पर पहुंच गई थी। अगस्त 2022 में थोक में खाद्य महंगाई की दर 12.55 फीसदी रही थी।

अनाजों की थोक महंगाई में भी अगस्त में गिरावट दर्ज की गई है। जुलाई के 8.31 फीसदी के मुकाबले अगस्त में यह घटकर 7.25 फीसदी पर आ गई है। अगस्त 2022 में यह 11.77 फीसदी थी। हालांकि, अगस्त में चावल की थोक महंगाई दर जुलाई के 9.03 फीसदी बढ़कर 9.18 फीसदी और दालों की 9.59 फीसदी की तुलना में 10.45 फीसदी पर पहुंच गई है। गेहूं की महंगाई दर 8.01 फीसदी से घटकर 5.81 फीसदी पर आ गई है। सब्जियों की थोक महंगाई जुलाई के 62.12 फीसदी के मुकाबले घटी लेकिन यह अब भी 48.39 फीसदी के ऊंचे स्तर पर बनी हुई है। प्याज की थोक महंगाई दर 7.13 फीसदी से साढ़े तीन गुना बढ़कर 31.42 फीसदी पर पहुंच गई है।

गैर-खाद्य पदार्थों में विनिर्मित वस्तुओं की थोक महंगाई में हिस्सेदारी 64.23 फीसदी और ईंधन एवं ऊर्जा की 13.15 फीसदी है। विनिर्मित वस्तुओं की महंगाई में 0.14 फीसदी की और ईंधन एवं ऊर्जा में 2.96 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

         

 

 

Subscribe here to get interesting stuff and updates!