थाईलैंड के बाक को मिला नेडैक रूरल वॉयस अवार्ड, कृषि क्षेत्र की वित्तीय मदद करता है यह बैंक

यह अवार्ड केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने ‘रूरल वॉयस एग्रीकल्चर कॉन्क्लेव एंड नेडैक अवार्ड्स 2021' दौरान दिया। इस समारोह का आयोजन रूरल वॉयस की पहली वर्षगांठ के अवसर पर 23 दिसंबर 2021 को नई दिल्ली में किया गया था

थाईलैंड के बाक को मिला नेडैक रूरल वॉयस अवार्ड, कृषि क्षेत्र की वित्तीय मदद करता है यह बैंक

ग्रामीण अर्थव्यवस्था के प्रतिनिधि मीडिया 'रूरल वॉयस' ने अपने एक साल पूरे होने के मौके पर पिछले दिनों अवार्ड समारोह का आयोजन किया। इसमें चार संस्थानों/बैंकों को पुरस्कृत किया गया। बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव्स (बाक) पहला नेडैक रूरल वॉयस अवार्ड  2021 प्राप्त करने वालों में से एक है। यह अवार्ड केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने ‘रूरल वॉयस एग्रीकल्चर कॉन्क्लेव एंड नेडैक अवार्ड्स 2021' दौरान दिया। इस समारोह का आयोजन रूरल वॉयस की पहली वर्षगांठ के अवसर पर 23 दिसंबर 2021 को नई दिल्ली में किया गया था।

बाक का मुख्यालय बैंकॉक मैं है। यह एक सरकारी स्पेशलाइज्ड फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइडर है। इसकी स्थापना 1966 में हुई थी। थाईलैंड के इस बैंक का मुख्य उद्देश्य किसानों, किसान संगठनों और कृषि कोआपरेटिव को वित्तीय मदद प्रदान करना है ताकि वे कृषि और इससे जुड़े व्यवसाय में अपनी भागीदारी बढ़ा सकें। इसका विजन ऐसा ग्रामीण विकास बैंक तैयार करना है जिसमें मैनेजमेंट का तरीका आधुनिक हो और जो किसानों की जीवन शैली बेहतर बनाने के लिए वित्तीय सेवा उपलब्ध कराएं।

बाक के 56 लाख ग्राहक हैं। इसके एटीएम कार्डधारकों की संख्या 86 लाख है। इसके अलावा 13.7 लाख डेबिट कार्डधारक हैं। बैंक के करीब 2000 एटीएम हैं। इसने कृषि क्षेत्र में उभरते स्टार्टअप में निवेश करने का फैसला किया है, खासकर ऐसे स्टार्टअप में जिन्होंने किसानों की आमदनी बढ़ाने में मदद की हो। इसके लिए इसने दो स्टार्टअप क्यूबॉक्स पॉइंट कंपनी और इन्फ्यूज कंपनी का चयन किया है।

थाईलैंड के जाने-माने मीडिया संगठन थाईलैंड प्लस ने अवार्ड दिए जाने की खबर को प्रकाशित किया है। यह खबर इस लिंक पर देखी जा सकती है  https://www.thailandplus.tv/archives/468499

नेडैक यानी नेटवर्क फॉर द डेवलपमेंट ऑफ एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव इन एशिया एंड द पैसिफिक, एशिया और प्रशांत क्षेत्र में कृषि सहकारिता के विकास के लिए समर्पित संस्था है। रूरल वॉयस कृषि और ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ी खबरों पर फोकस करने वाला मीडिया संस्थान है। दोनों ने संयुक्त रूप से कृषि, ग्रामीण मामलों और सहकारी समितियों में उत्कृष्टता को पहचान कर उन्हें सम्मानित करने के लिए किस अवार्ड की स्थापना की है।

Subscribe here to get interesting stuff and updates!