एनसीडीसी सीनियर मैनेजमेंट में नये एक्सपर्ट्स की नियुक्तियां करेगी

सहकारी समितियों के क्षेत्र में भारत की तरक्की की गति को और तेज करने के लिए राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) ने विभिन्न संगठनों के पेशेवरों को मुख्य निदेशक के रूप में प्रतिनियुक्ति पर आने के लिए आमंत्रित किया है

एनसीडीसी सीनियर मैनेजमेंट में  नये एक्सपर्ट्स की नियुक्तियां करेगी

नई दिल्ली, 21 मई, 2021

सहकारी समितियों के क्षेत्र में भारत की तरक्की की गति को और तेज करने के लिए राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम 'एनसीडीसी' ने विभिन्न संगठनों के पेशेवरों को मुख्य निदेशक के रूप में प्रतिनियुक्ति पर आने के लिए आमंत्रित किया हैI

एनसीडीसी आठ मुख्य निदेशकों की भर्ती करना चाहता हैI इसके लिए पात्र व्यक्ति केंद्र सरकार,  राज्य सरकार, सहकारी संगठन,सार्वजनिक उपक्रम (पीएसयू) 

और स्वायत्त निकाय आदि से जुड़े  होने चाहिए। पात्र व्यक्ति एनसीडीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध विज्ञापन के अनुसार आवेदन कर सकते हैं I

एनसीडीसी के कार्यकारी निदेशक डॉ. के.टी. चेनेशप्‍पा (मानव संसाधन)  ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एनसीडीसी समय-समय पर विभिन्न संगठनों के लोगों को प्रतिनियुक्ति के आधार पर अपने यहां नियुक्त करता रहा है I कृषि क्षेत्र पर सरकार के विशेष ध्यान देने के चलते सीधी भर्ती और प्रतिनियुक्ति जैसे विभिन्न माध्यमों से पेशेवरों की भर्ती आवश्यक हो गई है। वर्तमान में एनसीडीसी में दोनों प्रक्रियाएं चल रही हैं।

डॉ. चेनेशप्‍पा ने कहा कि निर्दिष्ट संगठनों में मुख्य निदेशक के अनुरूप पद धारण करने वाले या लेवल -12 पदों में 5 वर्ष या उससे अधिक की सेवाओं के साथ कार्य करने वाले व्‍यक्ति इस पद हेतु आवेदन करने के पात्र हैं। एनसीडीसी, सहकारी या वित्त या बैंकिंग क्षेत्रों में 10 साल के अनुभव वाले पेशेवरों को वरीयता देगा I इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 8 जून 2021 हैI

 

Subscribe here to get interesting stuff and updates!