अंतरराष्ट्रीय संगठन अपराका को मिला पहला नेडैक रूरल वॉयस अवार्ड

यह अवार्ड केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी द्वारा ‘रूरल वॉयस एग्रीकल्चर कॉन्क्लेव एंड नेडैक अवार्ड्स 2021' दौरान दिया गया। इसका आयोजन रूरल वॉयस की पहली वर्षगांठ के अवसर पर नई दिल्ली में किया गया था

अंतरराष्ट्रीय संगठन अपराका को मिला पहला नेडैक रूरल वॉयस अवार्ड

ग्रामीण अर्थव्यवस्था के प्रतिनिधि मीडिया 'रूरल वॉयस' ने अपने एक साल पूरे होने के मौके पर पिछले दिनों अवार्ड समारोह का आयोजन किया। एशिया-पैसिफिक रूरल एंड एग्रीकल्चरल क्रेडिट एसोसिएशन (अपराका) पहला नेडैक रूरल वॉयस अवार्ड  2021 प्राप्त करने वालों में से एक है। यह अवार्ड केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी द्वारा ‘रूरल वॉयस एग्रीकल्चर कॉन्क्लेव एंड नेडैक अवार्ड्स 2021' दौरान दिया गया। इसका आयोजन रूरल वॉयस की पहली वर्षगांठ के अवसर पर 23 दिसंबर 2021 को नई दिल्ली में किया गया था।

अपराका एक कृषि वित्त-आधारित संगठन है जो एशिया-प्रशांत क्षेत्र में उत्पादकता, समावेशी विकास, आत्मनिर्भरता और ग्रामीण गरीबों के कल्याण के लिए काम करता है। इसे संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) के तत्वावधान में स्थापित किया गया था। अपराका की पहली आम बैठक 14 अक्टूबर 1977 को नई दिल्ली में 'कृषि ऋण और सहकारिता' पर एफएओ सम्मेलन के  सहयोग से आयोजित की गई थी।

अपराका का सचिवालय बैंकॉक में स्थित है और इस क्षेत्र के 24 देशों में 87 महत्वपूर्ण सदस्य संस्थान इससे जुड़े हैं। अपराका कमजोर समुदायों के लिए सामाजिक पूंजी निर्माण के उद्देश्य से एफएओ, आईएफएडी, यूएनसीडीएफ और विश्व बैंक जैसी अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों और अन्य विकास केंद्रित संगठनों से भी जुड़ा हुआ है।

नेडैक यानी नेटवर्क फॉर द डेवलपमेंट ऑफ एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव इन एशिया एंड द पैसिफिक, एशिया और प्रशांत क्षेत्र में कृषि सहकारिता के विकास के लिए समर्पित संस्था है। रूरल वॉयस कृषि और ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ी खबरों पर फोकस करने वाला मीडिया संस्थान है। दोनों ने संयुक्त रूप से कृषि, ग्रामीण मामलों और सहकारी समितियों में उत्कृष्टता को पहचान कर उन्हें सम्मानित करने के लिए किस अवार्ड की स्थापना की है।

Subscribe here to get interesting stuff and updates!