इन सीटों पर बड़ा उलटफेर, कन्हैया-मेनका समेत ये बड़े चेहरे चुनाव हारे

इन सीटों पर बड़ा उलटफेर, कन्हैया-मेनका समेत ये बड़े चेहरे चुनाव हारे
लोकसभा चुनाव 2024

लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव के सभी नतीजे अब कुछ ही घंटों में साफ हो जाएंगे। भाजपा 240 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है जबकि एनडीए बहुमत की ओर बढ़ रहा है। वहीं, लोकसभा की कुछ सीटों पर बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। खासकर उत्तर प्रदेश के आंकड़ों ने सभी को चौंकाया है। यूपी में बड़े चेहरे चुनावी रण में पिछड़े नजर आ रहे हैं। स्मृति ईरानी, मेनका गांधी समेत कई ऐसे बड़े और कद्दावर नेता हैं जो बड़े अंतर से पीछे चल रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि किन सीटों पर बड़ा उलटफेर हुआ 

अमेठी से स्मृति इरानी हारीं 

उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट पर सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। यहां से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बड़े अतंर से अपने प्रतिद्वंदी से हार चुकी हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, अमेठी सीट से स्मृति ईरानी 1,67,196 वोटों के अंतर से हारी हैं। यहां से कांग्रेस उम्मीदवार किशिरी लाल ने 5,39,228 वोटों से विजय प्राप्त की है।

सुलतानपुर से मेनका हारीं

उत्तर प्रदेश की सुलतानपुर लोकसभा सीट पर एसपी ने बड़ी जीत हासिल की है। यहां से बीजेपी नेता मेनका गांधी चुनाव हार चुकी हैं। जबकि, सपा प्रत्याशी रामभुआल निषाद बड़े अंतर से चुनाव जीत गए हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, मेनका गांधी 43,174 वोटों से चुनाव हारी हैं। वहीं, रामभुआल निषाद 444330  वोटों से विजयी रहे हैं।  

अयोध्या से लल्लू सिंह हारे

उत्तर प्रदेश की अयोध्या सीट पर भी इस बार राम मंदिर फैक्टर देखने को नहीं मिला। यहां बीजीपी को बड़ा नुकसान हुआ है। भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह अयोध्या सीट से चुनाव हार गए हैं। जबकि, सपा प्रत्यासी अवधेश प्रसाद ने बड़ी जीत दर्ज की है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, लल्लू सिंह ने 54,567 वोटों के अंतर चुनाव हार गए हैं। वहीं, अवधेश प्रसाद 5,54,289 वोटों से विजयी रहे हैं। 

आजमगढ़ से 'निरहुआ' हारे  

उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ सीट पर भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' लोकसभा चुनाव हार चुके हैं। यहां से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्रे यादव डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से विजय प्राप्त की है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 'निरहुआ' को कुल 347204 वोट मिले। जबकि, धर्मेंद्रे यादव ने 508239 वोटों के साथ जीत दर्ज की है। 

नगीना से चंद्रशेखर जीते  

उत्तर प्रदेश की नगीना सीट पर भी बड़ा उलटफेर हुआ है। यहां से बीजेपी को पछाड़ते हुए आजाद समाज पार्टी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने चुनावी रण में अपना डंका बजाया है। चंद्रशेखर आजाद ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। चंद्रशेखर को कुल 5,12,552 मिले हैं। जबकि, उनके प्रतिद्वंदी और बीजेपी उम्मीदवार को कुल 3,61,079 वोट मिले हैं। 

अनंतनाग-राजौरी से महबूबा मुफ़्ती हारीं

जम्मू और कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर भी बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। यहां से जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की महबूबा मुफ़्ती हार चुकी हैं। उनके प्रतिद्वंदी जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां अल्ताफ अहमद ने 2,81,794 27 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, महबूबा मुफ़्ती को कुल 2,40,042 वोट मिले। जबकि, मियां अल्ताफ अहमद 5,21,836 वोटों के साथ विजयी रहे। 

उत्तर-पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी आगे 

मौजूदा चुनाव में दिल्ली की उत्तर-पूर्वी पर भी जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। इसी सीट पर बीजेपी से मनोज तिवारी मैदान में थे। जबकि, कांग्रेस ने कन्हैया कुमार पर अपना दांव खेला था। लेकिन, कन्हैया कुमार इस चुनाव में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। शाम 9 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक,  मनोज तिवारी बड़ी बढ़त के साथ आगे चल रहे हैं। जबकि, कन्हैया कुमार एक लाख से ज्यादा वोटों से पीछे हैं। कन्हैया कुमार को 8,21,567 वोट मिले हैं। वहीं, कन्हैया कुमार को 6,84,501 वोट मिले हैं। 
 

Subscribe here to get interesting stuff and updates!