पीएम-किसान की 20वीं किस्त 2 अगस्त को होगी जारी, पीएम मोदी वाराणसी से करेंगे ट्रांसफर

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त 2 अगस्त को जारी की जाएगी। इस संबंध में आज केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक हुई।

पीएम-किसान की 20वीं किस्त 2 अगस्त को होगी जारी, पीएम मोदी वाराणसी से करेंगे ट्रांसफर

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की अगली किस्त 2 अगस्त को जारी की जाएगी। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेकर किसानों के खातों में यह किस्त ट्रांसफर करेंगे।

इस संबंध में आज केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक में 2 अगस्त को प्रधानमंत्री के वाराणसी में होने वाले कार्यक्रम तथा अधिक से अधिक किसानों तक लाभ पहुंचाने की तैयारियों पर व्यापक चर्चा हुई। देशभर के 731 कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) और कृषि विश्वविद्यालयों के निदेशक, कुलपति एवं अन्य प्रमुख अधिकारी वर्चुअल माध्यम से इस बैठक में शामिल हुए।

केंद्रीय कृषि मंत्री ने राष्ट्रीय, राज्य, जिला और ग्रामीण स्तर पर किसानों को इस कार्यक्रम से जोड़ने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने इसे देशव्यापी अभियान के रूप में आयोजित करने की रूपरेखा तैयार करने को भी कहा।

पीएम-किसान योजना के अंतर्गत लाभार्थी किसानों को हर वर्ष 6,000 रुपये की सहायता राशि तीन किस्तों में प्रदान की जाती है, यानी प्रत्येक चार माह में एक किस्त जारी की जाती है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह कार्यक्रम किसानों तक सीधे लाभ पहुंचाने और जन जागरुकता का माध्यम भी है। इसलिए कार्यक्रम एक उत्सव और एक मिशन के रूप में आयोजित होना चाहिए। उन्होंने किसानों से भी आह्वान किया कि वे 2 अगस्त को बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम से जुड़ें।

9.8 करोड़ किसानों को लाभ

पीएम-किसान योजना की पिछली 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जारी की गई थी। उस समय 9.8 करोड़ से अधिक किसानों को 22,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की गई थी। विशेष बात यह रही कि उस चरण में 2.41 करोड़ महिला किसानों को भी सीधे लाभ मिला था, जो अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी में से एक रही है।

वर्ष 2019 में इस योजना की शुरुआत के बाद से, 19 किश्तों के माध्यम से किसानों के खातों में कुल 3.69 लाख करोड़ रुपये हस्तांतरित किए जा चुके हैं। 20वीं किश्त में, 9.7 करोड़ किसानों को 20,500 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए जाएंगे।

ऐसे करें किस्त की जांच

किसान अपनी किस्त की स्थिति निम्नलिखित तरीके से जान सकते हैं:

  1. pmkisan.gov.in पर जाएं

  2. "Beneficiary Status" टैब पर क्लिक करें

  3. आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक खाता नंबर दर्ज करें

  4. ‘Get Data’ पर क्लिक करें

यदि किस्त जारी हो चुकी है तो "Payment Success" दिखाई देगा। अन्यथा, भुगतान में देरी के संभावित कारण ई-केवाईसी का अधूरा होना, गलत बैंक विवरण या आधार लिंकिंग की कमी हो सकते हैं।

जिन किसानों की ई-केवाईसी पूरी नहीं है या जिनकी बैंक अथवा भूमि से जुड़ी जानकारी में त्रुटि है, उनकी किस्त रोकी जा सकती है। ऐसे किसान जैसे ही आवश्यक सुधार कर लेंगे, उन्हें पिछली लंबित किस्त की राशि प्राप्त हो जाएगी।

Subscribe here to get interesting stuff and updates!