हरियाणा में समूह प्रदर्शन, प्रमाणित बीज वितरण के लिए अनुदान, इच्छुक किसान कर सकते हैं आवेदन

अनुदान लेने के इच्छुक किसान कृषि तथा किसान कल्याण विभाग हरियाणा की वेबसाइट  https://agriharyana.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

हरियाणा में समूह प्रदर्शन, प्रमाणित बीज वितरण  के लिए अनुदान, इच्छुक किसान कर सकते हैं आवेदन

हरियाणा सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन (मोटे अनाज) स्कीम के अन्तर्गत राज्य के 7 जिलों  पंचकूला, रोहतक, भिवानी, सिरसा, हिसार, झज्जर और चरखी दादरी जिलों में जौ अनाज के बीज वितरण व प्रदर्शन, पौध संरक्षण एवं पोषक तत्व प्रबंधन के लिए किसानों को अनुदान दिया जाएगा। 

अनुदान लेने के इच्छुक किसान कृषि तथा किसान कल्याण विभाग हरियाणा की वेबसाइट  https://agriharyana.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है। समूह प्रदर्शन के लिए प्रति एकड़ 3000 रुपये का अनुदान दिया जाएगा। एक किसान अधिकतम 5 एकड़ का लाभ ले सकता है।

हरियाणा कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के प्रवक्ता ने इस बारे में  जानकारी देते हुए बताया कि किसान अपना आवेदन अपनी फसल की बिजाई के समय अनुसार कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने क्षेत्र के कृषि विकास अधिकारी खण्ड कृषि अधिकारी/उपमण्डल कृषि अधिकारी/उप कृषि निदेशक के कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं। 

इसी प्रकार ,राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन (गेहूं) स्कीम के अन्तर्गत हरियाणा के 8 जिला अम्बाला, भिवानी, हिसार, झज्जर, मेवात, पलवल, चरखी दादरी तथा रोहतक में गेहूं के समूह प्रदर्शन, बीज वितरण, पौध एवं मृदा संरक्षण प्रबंधन पर किसानों को अनुदान दिया जाना है। यह अनुदान लेने के इच्छुक किसान भी कृषि तथा किसान कल्याण विभाग हरियाणा की वेबसाईट https://agriharyana.gov.in/ पर आवेदन कर सकते हैं। गेहूं के समूह प्रदर्शन प्लाट के लिए 3600 रुपये प्रति एकड़ की दर से अनुदान दिया जाएगा। एक किसान अधिकतम 5 एकड का लाभ ले सकता है।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन के तहत राज्य में दलहन के लिए भी इस प्रकार की योजना चलाई जा रही है। 

 

Subscribe here to get interesting stuff and updates!