मध्य प्रदेश में गेहूं पर केवल 15 रुपये बोनस मिलेगा, 2600 रुपये प्रति क्विंटल पर होगी खरीद
पिछले वर्ष गेहूं का एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल था और मध्य प्रदेश सरकार ने 175 रुपये बोनस देकर किसानों से 2600 रुपये के रेट पर खरीद की थी। लेकिन इस बार राज्य सरकार ने 175 रुपये की बजाय केवल 15 रुपये बोनस देकर 2600 रुपये पर ही खरीद का ऐलान किया है।
मध्य प्रदेश में गेहूं खरीद को लेकर बनी संशय की स्थिति साफ हो गई है। राज्य सरकार ने आगामी खरीद सीजन में 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदने का ऐलान किया है। राज्य सरकार ने पिछले साल भी इसी दर पर गेहूं खरीदा था।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह ऐलान सागर जिले के बंडा में आयोजित एक जनसभा में किया। केंद्र सरकार ने रबी मार्केटिंग सीजन 2026-27 के लिए गेहूं का एमएसपी 2585 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। इस तरह किसानों को केवल 15 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस राज्य सरकार की ओर से मिलेगा।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष गेहूं का एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल था और राज्य सरकार ने 175 रुपये बोनस देकर किसानों को बड़ी राहत दी थी। हालांकि, विधानसभा चुनाव में भाजपा ने किसानों को गेहूं का एमएसपी 2700 रुपये देने का वादा किया था। लेकिन इस बार मध्य प्रदेश सरकार ने 175 रुपये की बजाय केवल 15 रुपये बोनस देने का निर्णय लिया है। इसके पीछे राज्य की वित्तीय स्थिति को वजह माना जा रहा है।
मध्यप्रदेश में गेहूं खरीद को लेकर संशय की स्थिति पैदा हो गई थी। राज्य सरकार ने 72 हजार करोड़ रुपए के भारी कर्ज बोझ का हवाला देते हुए केंद्र से विकेंद्रीकृत खरीद की बजाय केंद्रीयकृत खरीद करने का अनुरोध किया था। इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रहलाद जोशी को पत्र भी भेजा था। इस पर केंद्र सरकार की तरह से अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया। इस बीच, मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि खरीद राज्य स्तर पर ही होगी और किसानों को किसी तरह का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार किसानों को प्रोत्साहन राशि देना जारी रखेगी और खरीद प्रक्रिया में किसी भी तरह की बाधा नहीं आने देगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा था कि सोयाबीन के भावांतर और धान के बोनस के लिए धन कहां से आएगा, लेकिन सरकार के पास धन की कमी नहीं है और किसानों को एमएसपी एवं प्रोत्साहन राशि का पूरा लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भावांतर के माध्यम सोयाबीन पर 5328 प्रति क्विंटल भावांतर की राशि किसानों को दी जा रही है। गेहूं इसी साल से 2600 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी पर खरीदेंगे।
मध्य प्रदेश में पिछले सीजन में 44 लाख टन गेहूं खरीदा गया था और लगभग 9969 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि का भुगतान किसानों को किया गया था।

Join the RuralVoice whatsapp group















