यूपी सरकार ने गन्ना मूल्य 30 रुपये बढ़ाकर 400 रुपये प्रति कुंतल तय किया

यूपी में अगैती प्रजाति के गन्ने का मूल्य 400 रुपये प्रति क्विंटल तथा सामान्य प्रजाति के गन्ने का मूल्य होगा 390 रुपये प्रति क्विंटल होगा। प्रदेश सरकार के इस फैसले को गन्ना किसानों के लिए बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है।

यूपी सरकार ने गन्ना मूल्य 30 रुपये बढ़ाकर 400 रुपये प्रति कुंतल तय किया

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गन्ना मूल्य में 30 रुपये की बढ़ोतरी का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के गन्ना किसानों बड़ी राहत देते हुए गन्ने का राज्य परामर्श मूल्य (SAP) 30 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ा दिया है।

फैसले के अनुसार, 2025-26 के पेराई सत्र के लिए अगैती प्रजाति के गन्ने का मूल्य 370 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये प्रति क्विंटल और सामान्य प्रजाति के गन्ने का मूल्य 360 रुपये से बढ़ाकर 390 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। 

राज्य के चीनी उद्योग एवं गन्ना मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने गन्ना मूल्य 30 रुपये बढ़ाने के सरकार के फैसले की जानकारी दी है। सरकार के इस निर्णय को गन्ना किसानों के लिए बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है।

उत्तर प्रदेश में दो साल से गन्ने का दाम 370 रुपये पर अटका हुआ था जबकि खेती की लागत लगातार बढ़ रही है। गन्ना मूल्य में 30 रुपये यानी करीब 8 फीसदी की बढ़ोतरी से प्रदेश के लगभग 45 लाख किसान परिवारों को आर्थिक रूप से लाभ होगा। 

हालांकि, किसान संगठन पिछले साल से ही गन्ने का भाव 400 पार की मांग उठा रहे थे। लेकिन 30 रुपये की बढ़ोतरी को भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भाकियू (अराजनैतिक) के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने योगी सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए इसे गन्ना किसानों के हित में सही फैसला बताया। 

Subscribe here to get interesting stuff and updates!