त्रिपुरा से सहकारी कृषि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए त्रिपुरा मार्कफेड और एनसीईएल के बीच समझौता

त्रिपुरा से सहकारी कृषि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए त्रिपुरा मार्कफेड और नेशनल को-ऑपरेटिव एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (NCEL) ने एक अहम समझौता किया है। इस साझेदारी का उद्देश्य निर्यात योग्य कृषि उत्पादों की पहचान करना, बाजार संपर्क बढ़ाना, टिकाऊ मूल्य शृंखला विकसित करना और त्रिपुरा के विशिष्ट उत्पादों को वैश्विक बाजारों में पहुंचाना है, जिससे किसानों और सहकारी समितियों को सीधा लाभ होगा।

त्रिपुरा से सहकारी कृषि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए त्रिपुरा मार्कफेड और एनसीईएल के बीच समझौता

सहकारी क्षेत्र के माध्यम से कृषि निर्यात को मजबूत करने की दिशा में त्रिपुरा मार्कफेड तथा राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड (NCEL) ने सोमवार को अगरतला में एक महत्वपूर्ण समझौता (MoU) किया गया। 

इस समझौते का उद्देश्य त्रिपुरा की सहकारी समितियों की वैश्विक बाजारों में भागीदारी बढ़ाने के लिए दीर्घकालिक सहयोग का ढांचा तैयार करना है। समझौते पर त्रिपुरा मार्कफेड के अध्यक्ष अविजीत देब की मौजूदगी में एनसीईएल के प्रबंध निदेशक अनुपम कौशिक तथा त्रिपुरा मार्कफेड के प्रबंध निदेशक जोगेश रियांग ने हस्ताक्षर किए।

इस अवसर पर एनसीईएल के प्रबंध निदेशक अनुपम कौशिक ने कहा कि यह पहल भारत के सहकारी क्षेत्र के लिए समावेशी और टिकाऊ निर्यात मार्ग तैयार करने की एनसीईएल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। वहीं, त्रिपुरा मार्कफेड के प्रबंध निदेशक जोगेश रियांग ने कहा कि राज्य के किसानों और सहकारी समितियों में राष्ट्रीय निर्यात वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान देने की अपार क्षमता है।

त्रिपुरा मार्कफेड के अध्यक्ष अविजीत देब ने इस पहल को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह साझेदारी न केवल त्रिपुरा के कृषि उत्पादों की पहचान को बढ़ाएगी, बल्कि किसानों को लाभकारी बाजारों तक सीधी पहुंच भी प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि इससे राज्य में आजीविका के नए अवसर सृजित होंगे और सहकारी व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

यह समझौता “सहकार से समृद्धि” के राष्ट्रीय लक्ष्य के अनुरूप सहकारी निर्यात को सशक्त बनाने की दिशा में त्रिपुरा मार्कफेड और एनसीईएल की साझा सोच को दर्शाता है। इसके तहत दोनों संस्थाएं मिलकर त्रिपुरा की सहकारी समितियों द्वारा उत्पादित निर्यात योग्य कृषि और संबद्ध उत्पादों की पहचान और उनका संवर्धन करेंगी, खासकर उन उत्पादों का जिनमें बाजार योग्य अधिशेष है।

एनसीईएल सहकारी समितियों को मजबूत बाजार संपर्क उपलब्ध कराएगी और आवश्यकता अनुसार निर्यात-तैयार उत्पादों की खरीद व विपणन में सहयोग करेगी। इसके साथ ही किसानों और सहकारी संस्थाओं के लिए टिकाऊ और लाभकारी मूल्य शृंखला विकसित करने पर भी जोर दिया जाएगा।

समझौते के अंतर्गत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेलों में संयुक्त रूप से भागीदारी कर त्रिपुरा के सहकारी उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा और नए कारोबारी अवसर तलाशे जाएंगे। खास तौर पर त्रिपुरा के विशिष्ट कृषि उत्पादों, विशेषकर सुगंधित चावल के निर्यात को बढ़ावा देने पर ध्यान दिया जाएगा, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अच्छी संभावनाएं हैं।

Subscribe here to get interesting stuff and updates!