योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन सरकार की वापसी पर बजाज समूह की बधाई

बजाज समूह के चेयरमैन कुशाग्र बजाज ने कहा, हमें प्रसन्नता है कि राज्य में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में सरकार की ऐतिहासिक वापसी हुई है और हम इसके लिए उन्हें और प्रदेश की जनता को बधाई देते हैं। हमें पूरा विश्वास है कि राज्य सरकार बीते पांच वर्षों की तरह आगे भी व्यापार और उद्योग को बिना किन्हीं अड़चनों के फलने-फूलने में पूरा सहयोग करती रहेगी

योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन सरकार की वापसी पर बजाज समूह की बधाई

बजाज समूह (कुशाग्र) ने उत्तर प्रदेश में श्योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में भाजपा सरकार की वापसी पर अपनी बधाई दी है। भारी बहुमत से पुनः निर्वाचित होने को कुशल प्रशासन और सम्पूर्ण विकास के प्रति जनता के भरोसे का साक्ष्य बताते हुए समूह ने सरकार को आगे भी सफल होने की शुभकामनाएं दी हैं।

इस अवसर पर बजाज ग्रुप के चेयरमैन कुशाग्र बजाज ने डबल इंजन सरकार को राज्य में स्थिरता, विकास और एक बेहतर कल का संकेत बताया। उन्होंने कहा, “हमें प्रसन्नता है कि राज्य में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में सरकार की ऐतिहासिक वापसी हुई है और हम इसके लिए उन्हें और प्रदेश की जनता को बधाई देते हैं। हमें पूरा विश्वास है कि राज्य सरकार बीते पांच वर्षों की तरह आगे भी व्यापार और उद्योग को बिना किन्हीं अड़चनों के फलने-फूलने में पूरा सहयोग करती रहेगी।”

देश के सबसे बड़े व प्रतिष्ठित व्यापार समूहों में से एक लगभग सौ साल पुराने बजाज समूह का उत्तर प्रदेश से गहरा संबंध रहा है। चीनी, उर्जा, और कंज्यूमर गुड्स व्यवसाय में लिप्त बजाज समूह ने राज्य में अपनी पहली गन्ना मिल सन् 1926 में लगाई थी। इसके अतिरिक्त वर्तमान में समूह की 14 गन्ना मिलें व 6 डिस्टिलरी राज्य में चल रही हैं। कुशाग्र बजाज ने कहा कि समूह को उत्तर प्रदेश से अपने प्रगाढ़ संबंधों पर गर्व है‌ और वे आने वाले समय में इन संबंधों को और भी सुदृढ़ करने का प्रयास करते रहेंगे।‌ 

उन्होंने कहा, “मैं अपनी और पूरे बजाज समूह की ओर से सभी को विश्वास दिलाता हूं कि हम उत्तर प्रदेश सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते रहेंगे और राज्य की 25 करोड़ जनता, जिसका एक बड़ा हिस्सा हमसे किसी न किसी रूप से जुड़ा हुआ है, की भलाई और विकास के लिए अपना पूरा सहयोग करते रहेंगे।” 

Subscribe here to get interesting stuff and updates!