इफको को मिला ज्यादा सबसे ज्यादा कर देने वाले करदाता का पुरस्कार

दुनिया के अग्रणी उर्वरक सहकारी संस्थान इफको को कस्टम विभाग द्वारा सबसे ज्यादा कर देने वाले करदाता का पुरस्कार दिया गया है।

इफको को मिला ज्यादा सबसे ज्यादा कर देने वाले करदाता का पुरस्कार


दुनिया के अग्रणी उर्वरक सहकारी संस्थान इफको को कस्टम विभाग द्वारा सबसे ज्यादा कर देने वाले करदाता का पुरस्कार दिया गया है। कंपनी को यह पुरस्कार गुजरात के कांडला में दिया गया है। हाल ही में इंटरनेशनल कोऑपरेटिव अलायंस द्वारा सालाना प्रकाशित 9 वीं  वर्ल्ड कोऑपरेटिव मॉनिटर रिपोर्ट के अनुसार, इको को ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट के टर्नओवर के अनुपात में टॉप 300 ग्लोबल कोऑपरेटिव्स में पहला स्थान मिला है। सहकारी और सामाजिक उद्यम पर आईसीए और यूरोपियन रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा प्रकाशित इस रिपोर्ट से स्पष्ट है कि इफको जीडीपी और राष्ट्र की समग्र अर्थव्यवस्था में काफी योगदान दे रहा है। वर्ष 2020 के लिए फॉर्च्यून इंडिया 500 की सूची में इफको को 57 वें स्थान मिला है।

 इफको भारतीय उपमहाद्वीप में सबसे बड़ा उर्वरक निर्माता है। इफको का भारत में 29,412 करोड़ रुपये का टर्नओवर है।  वैश्विक आधार पर उसका  57,778 करोड़ रुपये टर्नओवर है। इफको दुनिया की सबसे बड़ी सहकारी समितियों में से एक है । वह उर्वरकों के उत्पादन, बिक्री और वितरण का काम करती है। सिर्फ 57 सहकारी समितियों के साथ 1967 में स्थापित, इफको के साथ आज 35,000 से अधिक सहकारी समितियां हैं।

 

 

Subscribe here to get interesting stuff and updates!