बीआरएस सांसद कोठा प्रभाकर रेड्डी पर चुनाव प्रचार के दौरान चाकू से हमला

पांच राज्यों में अगले महीने हो रहे विधानसभा चुनाव में हुई पहली बड़ी चुनावी हिंसा में बीआरएस (भारतीय राष्ट्र समिति) सांसद कोठा प्रभाकर रेड्डी पर सोमवार को चुनाव प्रचार के दौरान एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया। उनकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। रेड्डी तेलंगाना के मेडक से सांसद और दुब्बाका विधानसभा सीट से बीआरएस के उम्मीदवार हैं।

बीआरएस सांसद कोठा प्रभाकर रेड्डी पर चुनाव प्रचार के दौरान चाकू से हमला
बीआरएस के सांसद कोठा प्रभाकर रेड्डी।

पांच राज्यों में अगले महीने हो रहे विधानसभा चुनाव में हुई पहली बड़ी चुनावी हिंसा में बीआरएस (भारतीय राष्ट्र समिति) सांसद कोठा प्रभाकर रेड्डी पर सोमवार को चुनाव प्रचार के दौरान एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया। उनकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। रेड्डी तेलंगाना के मेडक से सांसद और दुब्बाका विधानसभा सीट से बीआरएस के उम्मीदवार हैं।

कोठा प्रभाकर रेड्डी सोमवार को सिद्दीपेट जिले के दौलताबाद मंडल के सुरमपल्ली गांव में चुनाव प्रचार के लिए गए थे जहां एक व्यक्ति ने उनकी पेट में चाकू मार दिया। उन्हें तुरंत पास के गजवेल अस्पताल ले जाया गया है जहां से उन्हें इलाज के लिए हैदराबाद भेज दिया गया। इस बीच हमलावर भीड़ के हत्थे चढ़ गया। भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया।

सिद्दीपेट के पुलिस आयुक्त एन श्वेता ने मीडिया को बताया कि सांसद को जिस व्यक्ति ने कथित तौर पर चाकू मारा था उसकी कुछ स्थानीय लोगों ने पिटाई कर दी। बाद में उसे हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है।

कौन हैं कोठा प्रभाकर रेड्डी
कोठा प्रभाकर रेड्डी का जन्म 6 जून, 1966 में एक किसान के घर में हुआ था। 2014 में उन्होंने मेडक लोकसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के उम्मीदवार के रूप में  जीत हासिल की थी। टीआरएस के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने नवगठित राज्य तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद मेडक सीट से इस्तीफा दे दिया था। रेड्डी 2019 के लोकसभा चुनाव में दोबारा इस सीट से जीतने में कामयाब रहे थे।


Subscribe here to get interesting stuff and updates!