आज की प्रमुख चुनावी खबरें: राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी, पीएम बोले – ईडी का काम बेहतरीन  

आज की प्रमुख चुनावी खबरें: राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी, पीएम बोले – ईडी का काम बेहतरीन  

राहुल गांधी सोमवार को केरल स्थित अपने चुनाव क्षेत्र वायनाड गए। हालांकि वायनाड जाने से पहले वे तमिलनाडु पहुंचे जहां उनके हेलीकॉप्टर की चुनाव अधिकारियों ने जांच की। पुलिस के अनुसार नीलगिरि क्षेत्र में राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की छानबीन की गई। इसमें क्या निकला अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी ने भी रविवार को कहा था कि एक चुनावी सभा में जाने से ठीक पहले उनके हेलीकॉप्टर की इनकम टैक्स अधिकारियों ने जांच की। जब उनके सुरक्षाकर्मियों ने जांच की वीडियो बनाने की कोशिश की तो उन्हें ऐसा करने से रोका गया। उधर, टीएमसी ने भी दावा किया है कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने पार्टी के महासचिव अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली। टीएमसी ने इसके लिए भाजपा पर विपक्ष के नेताओं को परेशान करने का आरोप लगाया। 

पीएम मोदी बोले- ईडी का काम बेहतरीन, ईमानदार आदमी को डरने की जरूरत नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक लोकसभा चुनाव से पहले एक इंटरव्यू देकर तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि ईडी बेहतरीन काम कर रही है। ईडी के 97 फीसदी केस ऐसे लोगों पर हैं जो राजनीति में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई से जुड़े कानून भाजपा के समय नहीं आए। पीएम मोदी ने कहा कि ईमानदार आदमी को किसी से डरने की जरूरत नहीं है। लेकिन जो भ्रष्टाचार से घिरे हैं, उनमें डर होता है। प्रधानमंत्री ने ईडी की तारीफ करते हुए कहा कि 2014 से उनके सत्ता में आने के बाद से ही ईडी लगातार भ्रष्टाचार से लड़ रही है। 2014 से पहले ईडी ने सिर्फ 5000 करोड़ की संपत्ति अटैच की थी। इससे किसको फायदा हो रहा था? मेरे कार्यकाल में एक लाख करोड़ से ज्यादा की संपत्तियां अटैच हो चुकी हैं। क्या यह देश के लोगों का पैसा नहीं है।

भाजपा घोषणा पत्र में गरीबों के लिए कुछ नहींः राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र में गरीबों के लिए कुछ भी नहीं है, लेकिन इसमें 2036 के ओलंपिक के लिए आवेदन करने की बात कही गई है। एक चुनावी सभा में उन्होंने सवाल किया कि गरीबों के लिए भारतीय जनता पार्टी की क्या नीति है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र में समाज के हर वर्ग के लिए नीतियां बताई गई हैं, जिनमें युवा और महिलाएं भी शामिल हैं। लेकिन भाजपा के घोषणा पत्र में सिर्फ 2036 में ओलंपिक आयोजन की बात कही गई है। कांग्रेस और भाजपा में यही अंतर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को संकल्प पत्र नाम से पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया था। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भाजपा के घोषणा पत्र को जुमला पत्र बताते हुए कहा कि इसने झूठ का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भाजपा ने कहा है कि उसके घोषणा पत्र में उभरते मध्य वर्ग की आकांक्षाओं और जरूरतों को जगह दी गई है। पार्टी का कहना है कि इसमें महानगरों के आसपास नए सैटेलाइट शहर बसाने की बात है। अच्छी क्वालिटी की नौकरियों का वादा सिर्फ बड़े शहरों में नहीं बल्कि टियर-2 और टियर-3 शहरों में भी किया गया है।

मायावती का पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने का वादा

बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती ने कहा है कि उनकी पार्टी की सरकार बनने पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाया जाएगा। इसके अलावा किसानों, श्रमिकों, बेरोजगारों और छोटे कारोबारियों के हितों की ओर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब बसपा का गठन हुआ था तब विपक्षी दलों ने यह अफवाह फैलाई कि बसपा जाटों के खिलाफ है। लेकिन जब हमारी सरकार बनी तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश, खासकर मुजफ्फरनगर में कोई दंगा नहीं हुआ। हमने यहां जाति या सांप्रदायिक विवाद पैदा नहीं होने दिया। समाजवादी सरकार के समय जाट और मुसलमान के बीच भाईचारा टूटा। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर संसदीय क्षेत्र में मुसलमान और जाट के बीच भाईचारा बनाए रखने के लिए उन्होंने इस सीट पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारा है। इसी उद्देश्य से बिजनौर लोकसभा सीट पर पार्टी ने चौधरी विजेंद्र सिंह को टिकट दिया है। मुजफ्फरनगर से सटी उत्तराखंड की हरिद्वार सीट से पार्टी ने मौलाना जमील अहमद को मैदान में उतारा है। 

चुनाव आयोग ने प. बंगाल के मुर्शिदाबाद के डीआईजी को हटाया

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद चुनाव आयोग ने सोमवार को वहां के डीआईजी को हटा दिया। हाल में मुर्शिदाबाद में हिंसा की दो घटनाएं हुईं जिनमें हथियारों और विस्फोटकों का प्रयोग किया गया। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले जब आयोग ने राज्य का दौरा किया था, तभी उसने कहा था कि चुनावी हिंसा को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी और इसकी जिम्मेदारी उच्चतम स्तर पर होगी।  

लोकसभा चुनाव से पहले 4,650 करोड़ रुपये जब्त

इस बार के आम चुनाव जब्ती के लिहाज से रिकॉर्ड बना रहे हैं। निर्वाचन आयोग ने बताया है कि पहले दौर के मतदान से पूर्व अब तक 4650 करोड़ रुपए की नकद राशि या वस्तुएं जब्त की जा चुकी हैं। लोकसभा चुनाव के इतिहास में इतनी बड़ी जब्ती कभी नहीं की गई थी। 2019 के पूरे आम चुनाव के दौरान 3475 करोड़ रुपए जब्त किए गए थे। आयोग ने बताया है कि 1 मार्च से रोजाना औसतन 100 करोड़ रुपये की जब्ती की जा रही है। महत्वपूर्ण बात है कि 45% जब्ती ड्रग्स और नारकोटिक्स की हुई है। सबसे अधिक 2068 करोड़ रुपये की जब्ती ड्रग्स की हुई है। पिछले आम चुनाव में 1280 करोड़ रुपये के ड्रग्स जब्त किए गए थे। अब तक की जब्ती में 2068.8 करोड़ की ड्रग्स के अलावा 562.1 करोड़ के बहुमूल्य धातु, 489.3 रोड़ की शराब, 395.39 करोड़ नकद और 1142.49 करोड़ की मुफ्त सामग्री शामिल हैं। ये आंकड़े 1 मार्च से 13 अप्रैल तक के हैं।

Subscribe here to get interesting stuff and updates!