खरीफ बुवाई में करीब 10 फीसदी बढ़त, दलहन-तिलहन की बुवाई ने पकड़ी रफ्तार

4 जुलाई तक के आंकड़ों के अनुसार, देश में 437.43 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ फसलों की बुवाई हो चुकी है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 393.77 लाख हेक्टेयर की तुलना में 9.98 फीसदी अधिक है। खरीफ की प्रमुख फसल धान का रकबा 69.30 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया, जो गत वर्ष की तुलना में 6.89 फीसदी अधिक है।

खरीफ बुवाई में करीब 10 फीसदी बढ़त, दलहन-तिलहन की बुवाई ने पकड़ी रफ्तार

मानसून सीजन के दौरान अब तक देश में औसतन 242 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 13 फीसदी अधिक है। इसके चलते खरीफ फसलों की बुवाई पूरे देश में तेजी से चल रही है। हालांकि, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में लगातार बारिश के कारण कुछ क्षेत्रों में बुवाई प्रभावित हुई है।

कृषि मंत्रालय के 4 जुलाई तक के आंकड़ों के अनुसार, देश में 437.43 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ फसलों की बुवाई हो चुकी है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 393.77 लाख हेक्टेयर की तुलना में 9.98 फीसदी अधिक है। खरीफ की प्रमुख फसल धान का रकबा 69.30 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया, जो गत वर्ष की तुलना में 6.89 फीसदी अधिक है।

बेहतर मानसून के चलते दलहन और तिलहन फसलों की बुवाई ने भी रफ्तार पकड़ ली है। दलहन का बुवाई क्षेत्र 42.57 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 26 फीसदी अधिक है।

हालांकि, अरहर की बुवाई में गिरावट देखी गई है। 4 जुलाई तक अरहर की बुवाई 16.47 लाख हेक्टेयर में हुई है, जबकि पिछले वर्ष इस समय तक यह 18.52 लाख हेक्टेयर थी—यानी अरहर की बुवाई में 12.51% की कमी आई है। वहीं, मूंग की बुवाई 16.98 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हो चुकी है, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 60 फीसदी अधिक है।

मध्य भारत एफपीओ कंसोर्टियम के सीईओ योगेश द्विवेदी के अनुसार, मध्य प्रदेश में लगातार बारिश के चलते कुछ क्षेत्रों में सोयाबीन और दालों की बुवाई प्रभावित हुई है। अब किसान मानसून में कुछ विराम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, ताकि शेष बुवाई पूरी कर सकें।

4 जुलाई तक तिलहन फसलों का कुल रकबा 108.21 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 12.30 फीसदी अधिक है। सोयाबीन की बुवाई 79.04 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जो 4.53 फीसदी की बढ़त दर्शाती है। मूंगफली की बुवाई बढ़कर 26.74 लाख हेक्टेयर हो गई है, जबकि पिछले वर्ष इस समय तक यह 17.73 लाख हेक्टेयर थी। सोयाबीन उत्पादन में गिरावट की आशंका को देखते हुए तिलहन फसलाें की बुवाई बढ़ना अच्छा संकेत है। 

मक्का की बुवाई में करीब 2 फीसदी की गिरावट आई है और यह 40.21 लाख हेक्टेयर से घटकर 39.35 लाख हेक्टेयर रह गई है। इथेनॉल मिश्रण कार्यक्रम का काफी दारोमदार मक्का के उत्पादन पर है। लेकिन इस साल मक्का का सही दाम न मिलने के कारण किसानों में निराशा है।

वहीं, मोटे अनाजों की बुवाई 17 फीसदी की वृद्धि के साथ 77 लाख हेक्टेयर से ऊपर पहुंच गई है, जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा लगभग 64 लाख हेक्टेयर था।

कपास का बुवाई रकबा बढ़कर 79.54 लाख हेक्टेयर हो गया है, जो पिछले वर्ष के 78.58 लाख हेक्टेयर से थोड़ा अधिक है। जबकि खरीफ सीजन में गन्ने की बुवाई 55 लाख हेक्टेयर के पार पहुंच चुकी है, जो पिछले वर्ष की तुलना में मामूली वृद्धि दर्शाती है। गन्ना का क्षेत्र न बढ़ना देश के चीनी उद्योग की मुश्किलें बढ़ा सकता है। 

Ministry of Agriculture & Farmers Welfare
Department of Agriculture & Farmers Welfare (DA&FW)
All India: Progressive Crop Area Sown Report - Kharif Weekly area coverage as on 2025-07-04
Source: CWWG (via API)
Area in Lakh Ha
  Normal (DA&FW) Area Sown Difference In Area Coverage Over % of Increase (+)/Decrease (-) Over 
Crop   2025-26 2024-25 2024-25 2024-25
Rice 403.09 69.30 64.52 4.78 6.89
Total Pulses 129.61 42.57 31.48 11.08 26.03
Tur 44.71 16.47 18.52 -2.06 -12.51
Kulthi 1.72 0.09 0.07 0.03 28.42
Urad 32.64 5.27 5.02 0.24 4.60
Moong 35.69 16.58 6.73 9.84 59.38
Other Pulses 5.15 1.58 1.13 0.45 28.70
Moth Bean 9.70 2.59 0.01 2.58 99.53
Total Coarse Cereals 180.71 77.18 63.79 13.40 17.36
Jowar 15.07 5.54 4.64 0.90 16.24
Bajra 70.69 30.82 16.78 14.04 45.56
Ragi 11.52 0.72 1.02 -0.31 -43.22
Maize 78.95 39.35 40.21 -0.86 -2.19
Other Small Millets 4.48 0.76 1.14 -0.37 -48.95
Total Oilseeds 194.63 108.21 94.90 13.31 12.30
Groundnut 45.10 26.74 17.73 9.02 33.71
Sesamum 10.32 1.88 0.98 0.90 47.87
Sunflower 1.29 0.46 0.45 0.02 3.39
Soybean 127.19 79.04 75.46 3.58 4.53
Nigerseed 1.08 0.01 0.19 -0.18 -2924.19
Castorseed 9.65 0.08 0.09 -0.02 -20.13
Sugarcane 52.51 55.16 54.88 0.29 0.52
Total Jute and Mesta 6.60 5.47 5.62 -0.15 -2.77
Jute 6.19 5.32 5.43 -0.10 -1.92
Mesta 0.40 0.15 0.20 -0.05 -33.42
Cotton 129.50 79.54 78.58 0.96 1.21
Grand Total 1096.65 437.43 393.77 43.66 9.98

Subscribe here to get interesting stuff and updates!