अमूल ने गुजरात में भी बढ़ाए दूध के दाम, 2 रुपये प्रति लीटर की हुई बढ़ोतरी

ताजा वृद्धि के बावजूद गुजरात में अमूल दूध की कीमत देश के बाकी राज्यों की तुलना में 2 रुपये प्रति लीटर कम है। अमूल के भैंस के दूध की कीमत गुजरात में 68 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि बाकी राज्यों में यह 70 रुपये प्रति लीटर पहले से बिक रहा है। इसी तरह फुल क्रीम दूध अब 64 रुपये प्रति लीटर हो गया है। बाकी राज्यों में इसकी कीमत 66 रुपये प्रति लीटर है।

अमूल ने गुजरात में भी बढ़ाए दूध के दाम, 2 रुपये प्रति लीटर की हुई बढ़ोतरी
प्रतीकात्मक फोटो

अमूल ने दूध की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। हालांकि यह बढ़ोतरी सिर्फ गुजरात में की गई है। गुजरात के ग्राहकों को अब अमूल के सभी प्रकार के दूध के लिए 2 रुपये प्रति लीटर ज्यादा देना होगा। नई दरें शनिवार यानी 1 अप्रैल, 2023 से लागू हो गई हैं।

इससे पहले अमूल ने अगस्त 2022 में गुजरात के ग्राहकों के लिए दूध के दाम बढ़ाए थे। जबकि देश के बाकी इलाकों में फरवरी 2023 में अंतिम बढ़ोतरी की गई थी। तब गुजरात में कीमतों में वृद्धि नहीं की गई थी। अमूल के वरिष्ठ अधिकारी ने मूल्य वृद्धि की जानकारी रूरल वॉयस को देते हुए बताया कि ताजा वृद्धि के बावजूद गुजरात में अमूल दूध की कीमत देश के बाकी राज्यों की तुलना में 2 रुपये प्रति लीटर कम है। अमूल के भैंस के दूध की कीमत गुजरात में 68 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि बाकी राज्यों में यह 70 रुपये प्रति लीटर पहले से बिक रहा है। इसी तरह फुल क्रीम दूध अब 64 रुपये प्रति लीटर हो गया है। बाकी राज्यों में इसकी कीमत 66 रुपये प्रति लीटर है।

गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (GCMMF) अमूल ब्रांड नाम से दूध एवं दुग्ध उत्पाद बेचती है। यह गुजरात की सबसे बड़ी डेयरी कोऑपरेटिव है। ताजा बढ़ोतरी के बाद अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल ताजा की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है। गुजरात में अब आधा लीटर वाले फुल क्रीम दूध जिसे अमूल गोल्ड के नाम से बेचा जाता है, के लिए 32 रुपये चुकाने होंगे। अमूल ताजा के आधा लीटर पैक के लिए 26 रुपये और अमूल शक्ति के लिए 29 रुपये चुकाना होगा। एक लीटर अमूल शक्ति के लिए 58 रुपये और अमूल ताजा के लिए 52 रुपये देना होगा।

क्यों बढ़े दाम

जीसीएमएमएफ ने कहा है कि पिछले कुछ महीनों में दूध के उत्पादन लागत में बढ़ोतरी हुई है। पशु चारे की कीमतों में 13-14 फीसदी की बढ़त हुई है। ऐसे में दूध उत्पादकों की लागत में तेजी से इजाफा हुआ है। इसे देखते हुए ही कंपनी ने दूध की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है।  

Subscribe here to get interesting stuff and updates!