बिजनौर: उत्तम चीनी मिल में बड़ा हादसा, टैंक सफाई के दौरान सुपरवाइजर समेत तीन की मौत
बिजनौर की बरकतपुर चीनी मिल में टैंक की सफाई के दौरा हुए हादसे में दो श्रमिकों और एक सुपरवाइजर की मौत हो गई। एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हुआ है।

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बरकतपुर स्थित उत्तम शुगर मिल में एक बड़ा हादसा हुआ है। टैंक की सफाई कर रहे दो श्रमिकों और एक सुपरवाइजर की मौत हो गई। एक श्रमिक गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद मृतकों के परिजनों ने चीनी मिल पर हंगामा कर दिया। हादसे को लेकर चीनी मिल प्रबंधन और सुरक्षा इंतजामों पर सवाल उठ रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, बरकतपुर चीनी मिल में शुक्रवार सुबह एक टैंक की सफाई के लिए श्रमिकों को लगाया गया था। लेकिन जैसे ही टैंक का ढक्कन हटाया तो श्रमिक बेहोश होकर गिर पड़े। अनुमान है कि टैंक में जहरीली गैस बनी हुई थी। उन्हें बचाने की कोशिश में एक श्रमिक घायल हो गया। इस हादसे में गांव तीसोत्रा निवासी कपिल, गांव लालपुर के सौपाल और सुपरवाइजर मुनेश्वर की मौत हो गई।
बिजनौर पुलिस के मुताबिक, ईटीपी प्लांट में एक टैंक की सफाई के दौरान यह हादसा हुआ। पहले एक व्यक्ति गिरा, फिर उसे दो लोग बचाने गये, वो भी गिर गये। तीनों लोगों को वहां से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया तो उन्हें मृत घोषित किया गया। एक घायल व्यक्ति को बिजनौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
घटना के बाद मिल परिसर में हड़कंप मच गया। मृतकों के परिजनों में घटना को लेकर काफी रोष व्याप्त है। भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह ने कहा कि उत्तम शुगर मिल बरकतपुर में तीन कर्मचारियों की मौत की दुखद घटना हुई है। पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।