इंडियन पोटाश लिमिटेड की दो चीनी मिलों को मिला उत्कृष्टता पुरस्कार

इंडियन पोटाश लिमिटेड (आईपीएल) की उत्तर प्रदेश स्थित दो चीनी मिलों को उत्कृष्टता पुरस्कार से नवाजा गया है। यूपी गन्ना विकास विभाग की ओर से आईपीएल की मेरठ जिला स्थित सकौतीटांडा चीनी मिल को पहला पुरस्कार और मुजफ्फरनगर जिले के रोहानाकलां स्थित चीनी मिल को द्वितीय पुरस्कार दिया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में यह पुरस्कार दिया। आईपीएल के अधिशासी निदेशक नीरज शर्मा और यूनिट हेड कुलदीप सिंह एवं दीपेंद्र कुमार ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास कार्यों को गति प्रदान के उद्देश्य से उत्कृष्ट कार्य करने वाले मिलों को यह पुरस्कार दिया जाता है।

इंडियन पोटाश लिमिटेड की दो चीनी मिलों को मिला उत्कृष्टता पुरस्कार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में पुरस्कार ग्रहण करते आईपीएल के अधिकारी।

इंडियन पोटाश लिमिटेड (आईपीएल) की उत्तर प्रदेश स्थित दो चीनी मिलों को उत्कृष्टता पुरस्कार से नवाजा गया है। यूपी गन्ना विकास विभाग की ओर से आईपीएल की मेरठ जिला स्थित सकौतीटांडा चीनी मिल को पहला पुरस्कार और मुजफ्फरनगर जिले के रोहानाकलां स्थित चीनी मिल को द्वितीय पुरस्कार दिया गया है।

राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में यह पुरस्कार दिया। आईपीएल के अधिशासी निदेशक नीरज शर्मा और यूनिट हेड कुलदीप सिंह एवं दीपेंद्र कुमार ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास कार्यों को गति प्रदान के उद्देश्य से उत्कृष्ट कार्य करने वाले मिलों को यह पुरस्कार दिया जाता है।

आईपीएल ने 2010 में इन चीनी मिलों को राज्य चीनी निगम से खरीदा था। उस समय इन मिलों की हालत बहुत खराब थी और मशीनरी जर्जर अवस्था में थी। आईपीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. पीएस गहलोत के नेतृत्व में न केवल इन चीनी मिलों में करोड़ों रुपये का निवेश कर इनका आधुनिकीकरण किया गया बल्कि इनकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत किया गया। इसकी बदौलत दोनों चीनी मिलें गन्ना किसानों को समय पर गन्ना मूल्य का भुगतान कर रही हैं।

आईपीएल ने उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए उत्तर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है। पुरस्कार दिए जाने के मौके पर राज्य के गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी और गन्ना आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी भी मौजूद थे।

  

Subscribe here to get interesting stuff and updates!