कृभको को वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 1493.26 करोड़ रुपये का लाभ, शेयर पूंजी पर बीस फीसदी लाभांश घोषित

कृषक भारती सहकारी लिमिटेड (कृभको), ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 1493.26 करोड़ रुपये का कर-पूर्व लाभ अर्जित किया है। समिति ने वर्ष के लिए शेयरपूंजी पर 20%  की दर से  लाभांश घोषित किया है। की है। कृभको एक अग्रणी उर्वरक उत्पादक सहकारी समिति  है।

कृभको को वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 1493.26 करोड़ रुपये का  लाभ, शेयर पूंजी पर बीस फीसदी लाभांश घोषित

कृषक भारती सहकारी लिमिटेड (कृभको) ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 1493.26 करोड़ रुपये का कर-पूर्व लाभ अर्जित किया है। समिति ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए शेयर पूंजी पर 20 फीसदी  की दर से लाभांश घोषित किया है। कृभको एक अग्रणी उर्वरक उत्पादक सहकारी समिति  है।

कृभको समिति की 42वीं वार्षिक आमसभा की बैठक दिनांक 29 सितम्‍बर, 2022 को एनसीयूआई सभागार, नई दिल्ली में आयोजित की गई जिसमें समिति के वार्षिक लेखे पारित किए गए। इस बैठक में कृभको के निदेशकों और देश के विभिन्न भागों से आए सदस्य सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक की अध्‍यक्षता कृभको के अध्यक्ष डॉ. चन्‍द्र पाल सिंह ने की।

कृभको का वर्ष 2021-22 के दौरान यूरिया उत्पादन 22.08 लाख टन और अमोनिया उत्पादन 13.29 लाख टन रहा जो क्रमशः 100.60 फीसदी और 106.50 फीसदी उत्‍पादन क्षमता उपयोग के बराबर है। समिति की उत्पाद श्रृंखला में न केवल नीम लेपित यूरिया है बल्कि इसके उत्‍पादों में जैव उर्वरक, कम्‍पोस्‍ट खाद, प्रमाणित बीज, बीटी काटन बीज, संकर बीज, एसएसपी, जिंक सल्फेट और आयातित डीएपी, एमओपी, एनपीएस और प्राकृतिक पोटाश भी शामिल हैं। कृभको ने 2021-22 के दौरान 44.00 लाख टन उर्वरक बेचे है।

कृभको की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी कृभको फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (केएफएल) ने 9.65 लाख टन यूरिया और 6.05 लाख टन अमोनिया का उत्पादन किया है जो क्रमश: 112 फीसदी और 121 फीसदी उत्‍पादन क्षमता उपयोग के समतुल्‍य है।

डॉ. चंद्रपाल सिंह, चेयरमैन, कृभको, एजीएम को संबोधित करते हुए 

कृभको के प्रबंध निदेशक राजन चौधरी आम सभा को बताया  कि कृभको ने उत्पादन और अन्य मानदण्‍डों के मामले में उपलब्धि के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। कृभको ने अब तक का सर्वाधिक लाभ अर्जित किया है। उन्होंने यह भी बताया कि समिति की सहायक कंपनी केएफएल ने अच्छा प्रदर्शन किया है और पांच फीसदी लाभांश की घोषणा की है।

संतुलित उर्वरक इस्‍तेमाल को बढ़ावा देने के लिए कृभको ने सबसे अधिक मात्रा में डीएपी, एनपीके उर्वरकों का आयात किया है। अपने प्रचालन में विविधता लाने के लिए कृभको ने दो पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों कृभको एग्री बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड और कृभको ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड का गठन किया है। समिति को अपने कार्य प्रचालन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए कई पुरस्कार मिले हैं।

कृभको ने देश में सहकारिता के क्षेत्र में भरपूर योगदान देने के लिए दो जाने-माने सहकार बंधुओं को सम्मानित किया है। कृभको एक किसान संगठन होने के नाते, मुफ्त मिट्टी परीक्षण के आधार पर उर्वरकों के विवेकपूर्ण इस्‍तेमाल के साथ खेती की लागत में कमी, किसानों को शिक्षा और एकीकृत कृषि को बढ़ावा देकर किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। कृभको अपने ग्रामीण विकास ट्रस्ट के माध्यम से किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के गठन की सुविधा भी देती है।

Subscribe here to get interesting stuff and updates!