आईएमडी का पूर्वानुमान: कई राज्यों में भारी बारिश, 15 सितंबर से राजस्थान से मानसून वापसी के आसार
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 13 से 17 सितंबर, 2025 के बीच ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। उत्तराखंड में अत्यधिक भारी वर्षा दर्ज की गई। पूर्वोत्तर, पूर्वी और मध्य भारत में भी बारिश होगी। आईएमडी ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है। विभाग ने कहा कि 15 सितंबर से पश्चिम राजस्थान से मानसून की वापसी संभव है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण देश के कई हिस्सों में व्यापक वर्षा गतिविधि का पूर्वानुमान जारी किया है। 13 से 17 सितंबर 2025 के बीच ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। तेलंगाना में 13 सितंबर को अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है, जबकि महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में 14 और 15 सितंबर को मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई है।
आईएमडी ने कहा कि 15 सितंबर से पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी की स्थिति अनुकूल हो रही है। पिछले 24 घंटों में उत्तराखंड में अत्यधिक भारी बारिश (≥21 सेमी) दर्ज की गई, वहीं असम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और मराठवाड़ा में भी बहुत भारी बारिश रिकॉर्ड हुई।
आगामी दिनों में पूर्वोत्तर भारत के अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में मध्यम से भारी बारिश के साथ कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा हो सकती है। वहीं बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, विदर्भ और छत्तीसगढ़ सहित पूर्वी और मध्य भारत में भी भारी बारिश के दौर जारी रहने की संभावना है।
आईएमडी ने मछुआरों को चेतावनी दी है कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के कई हिस्सों में 18 सितंबर तक तेज हवाओं और ऊंची लहरों के चलते समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।