'पीएम किसान ट्रैक्टर योजना' निकली फर्जी, जानिए दावे की सच्चाई

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने किसानों के लिए 'पीएम किसान ट्रैक्टर योजना' शुरू की है। इसके तहत सरकार किसानों को ट्रैक्टर खरीदने पर सब्सिडी दे रही है। बहुत से किसान इस दावे को सच मान रहे थे, लेकिन यह दावा फर्जी निकला। केंद्र सरकार की 'पीएम किसान ट्रैक्टर योजना' नाम से कोई स्कीम नहीं है। 

'पीएम किसान ट्रैक्टर योजना' निकली फर्जी, जानिए दावे की सच्चाई

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने किसानों के लिए 'पीएम किसान ट्रैक्टर योजना' शुरू की है। इसके तहत सरकार किसानों को ट्रैक्टर खरीदने पर सब्सिडी दे रही है। बहुत से किसान इस दावे को सच मान रहे थे, लेकिन यह दावा फर्जी निकला। केंद्र सरकार की 'पीएम किसान ट्रैक्टर योजना' नाम से कोई स्कीम नहीं है। 

सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने किसानों की मदद के लिए 'पीएम किसान ट्रैक्टर योजना' की शुरुआत की है। इसके साथ एक वेबसाइट का लिंक भी दिया जा रहा है जिस पर लॉगिन कर स्कीम का लाभ लेने की बात कही गई है। लेकिन भारत सरकार के पीआईबी ने इस वायरल दावे की सच्चाई का पता लगाया तो यह स्कीम और वेबसाइट फर्जी निकली।

पीआईबी का फैक्ट चेक

पीआईबी ने 'पीएम किसान ट्रैक्टर योजना' को लेकर किए जा रहे दावे का फैक्ट चेक किया है। पीआईबी फैक्ट चेक के मुताबिक, एक फेक वेबसाइट किसानों को कृषि मंत्रालय की 'पीएम किसान ट्रैक्टर योजना' के तहत सब्सिडी उपलब्ध कराने का दावा कर रही है। भारत सरकार की ऐसी कोई स्कीम नहीं है। यह वेबसाइट फर्जी है और इस पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। कृषि मंत्रालय ऐसी कोई स्कीम नहीं चला रहा है। 

Subscribe here to get interesting stuff and updates!