पाम ऑयल की खेती को बढ़ावा देने के लिए मेगा पौधरोपण अभियान, 12 अगस्त तक 7,750 हेक्टेयर नया रकबा जोड़ने का लक्ष्य  

ऑयल पाम उत्पादन क्षेत्र को 10 लाख हेक्टेयर तक बढ़ाने और वर्ष 2025-26 तक कच्चे ऑयल पाम का उत्पादन 11.20 लाख टन तक बढ़ाने के मकसद से राज्य सरकारों ने ऑयल पाम प्रसंस्करण कंपनियों के साथ मिलकर 25 जुलाई से मेगा ऑयल पाम पौधरोपण अभियान शुरू किया है। यह अभियान 12 अगस्त तक चलेगा और इसके तहत 7,750 हेक्टेयर में ऑयल पाम का पौधरोपण करने का लक्ष्य रखा गया है।

पाम ऑयल की खेती को बढ़ावा देने के लिए मेगा पौधरोपण अभियान, 12 अगस्त तक 7,750 हेक्टेयर नया रकबा जोड़ने का लक्ष्य  
राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन- ऑयल पाम के तहत चलाया जा रहा है मेगा पौधरोपण अभियान।

ऑयल पाम उत्पादन क्षेत्र को 10 लाख हेक्टेयर तक बढ़ाने और वर्ष 2025-26 तक कच्चे ऑयल पाम का उत्पादन 11.20 लाख टन तक बढ़ाने के मकसद से राज्य सरकारों ने ऑयल पाम प्रसंस्करण कंपनियों के साथ मिलकर 25 जुलाई से मेगा ऑयल पाम पौधरोपण अभियान शुरू किया है। यह अभियान 12 अगस्त तक चलेगा और इसके तहत 7,750 हेक्टेयर में ऑयल पाम का पौधरोपण करने का लक्ष्य रखा गया है।

ऑयल पाम के उत्पादन को बढ़ाकर निर्यात पर निर्भरता घटाने के लिए भारत सरकार ने अगस्त 2021 में राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशनऑयल पाम की शुरुआत की थी। इसी मिशन के तहत यह पौधरोपण किया जा रहा है। केंद्रीय कृषि एवं किसान मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि इस मेगा पौधरोपण अभियान के तहत तीन प्रमुख ऑयल पाम प्रसंस्करण कंपनियां  पतंजलि फूड प्राइवेट लिमिटेडगोदरेज एग्रोवेट और 3एफ अपने-अपने राज्यों में ऑयल पाम का रकबा बढ़ाने के लिए किसानों के साथ मिलकर सक्रिय रूप से भागीदारी कर रहीं हैं।

इस मेगा अभियान के तहत प्रमुख ऑयल पाम उत्पादक राज्य आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडिशा, कर्नाटक, गोवा, असम, त्रिपुरा, नागालैंड, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश भाग ले रहे हैं। आंध्र प्रदेश, तेलंगानातमिलनाडुओडिशागोवाकर्नाटक में यह अभियान 8 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान लगभग 7,000 हेक्टेयर रकबे में पौधरोपण किया जाएगा जिसमें से 6,500 हेक्टेयर से कहीं अधिक रकबा आंध्र प्रदेश और तेलंगाना द्वारा कवर करने का लक्ष्य है। असम, अरुणाचल प्रदेशत्रिपुरामिजोरम और नागालैंड जैसे पूर्वोत्तर के राज्यों में यह अभियान 12 अगस्त तक जारी रहेगा। इसमें 19 जिलों के 750 हेक्टेयर से अधिक रकबे में पौधरोपण किया जाएगा।

असम सरकार इस मेगा पौधरोपण अभियान के दौरान आठ जिलों में 75 हेक्टेयर से अधिक रकबे में ऑयल पाम की खेती करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। राज्य के लिए इस अभियान में भाग लेने वाली कंपनियों में गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेडपतंजलि फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, 3एफ ऑयल पाम लिमिटेड और केई कल्टिवेशन शामिल हैं। जबकि अरुणाचल प्रदेश की सरकार अपने छह जिलों में लगभग 700 हेक्टेयर रकबे में ऑयल पाम का पौधरोपण करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। राज्य के इस अभियान में 3एफ प्राइवेट लिमिटेड और पतंजलि फूड्स प्राइवेट लिमिटेड भाग ले रही हैं।  

Subscribe here to get interesting stuff and updates!