एनडीडीबी के नए अध्यक्ष की तलाश शुरू, सरकार ने 20 दिसंबर तक मांगे आवेदन
पशुपालन और डेयरी विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, एनडीडीबी के चेयरपर्सन पद के लिए योग्य और अनुभवी उम्मीदवारों से 20 दिसंबर तक आवेदन मांगे गये हैं
केंद्र सरकार के पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (एनडीडीबी) के नए अध्यक्ष (चेयरपर्सन) के लिए चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में एक सर्च-कम-सलेक्शन कमेटी बनाई गई है।
गौरतलब है कि एनडीडीबी के चेयरपर्सन का जिम्मा फिलहाल मीनेश शाह के पास है। उनका कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त होने जा रहा है। उन्हें कई बार इस पद पर एक्स्टेंशन मिल चुका है।
एनडीडीबी अधिनियम के मुताबिक, चेयरपर्सन का चुनाव कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) करती है। लेकिन मीनेश शाह की नियुक्ति एसीसी के जरिये नहीं हुई। एक्ट के अनुसार चेयरपर्सन की नियुक्ति नहीं होने की स्थिति में एनडीडीबी बोर्ड के सबसे वरिष्ठ सदस्य को सीमित अधिकारों के साथ चेयरपर्सन की जिम्मेदारी दी जा सकती था और उसी प्रावधान के तहत मीनेश शाह एनडीडीबी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। जिसके लिए उनको छह- छह माह का एक्सटेंशन दिया जा रहा था।
मीनेश शाह को जून 2021 में एनडीडीबी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। उनके पहले पशुपालन मंत्रालय में संयुक्त सचिव वर्षा जोशी छह माह तक यह जिम्मेदारी निभा चुकी हैं। उनके पहले दिलीप रथ एनडीडीबी के अध्यक्ष थे और उनकी नियुक्ति एसीसीसी के जरिये हुई थी। वह 2016 से 2020 तक इस पद पर रहे। उनके पहले पूर्व कृषि और खाद्य सचिव टी नंदकुमार एनडीडीबी के अध्यक्ष रहे।
केंद्र सरकार द्वारा एनडीडीबी के चेयरपर्सन की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे जाने से साफ है कि अब पद पर तय प्रक्रिया के तहत चयनित व्यक्ति को ही यह जिम्मा दिया जाएगा।
पशुपालन और डेयरी विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, एनडीडीबी के चेयरपर्सन पद के लिए योग्य और अनुभवी उम्मीदवारों से 20 दिसंबर तक आवेदन मांगे गये हैं। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर थी, जिसे संशोधित कर 20 दिसंबर किया गया है।
पात्रता और चयन प्रक्रिया
पशुपालन और डेयरी विभाग ने देश के प्रख्यात व्यक्तियों/संगठनों के प्रमुखों के माध्यम से एनडीडीबी के चेयरपर्सन पद के लिए उपयुक्त व्यक्तियों के नाम आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार में असाधारण नेतृत्व क्षमता के साथ-साथ डेयरी, पशुपालन, ग्रामीण अर्थशास्त्र, ग्रामीण विकास, व्यवसाय प्रशासन या बैंकिंग में से किसी क्षेत्र में विशेष पेशेवर योग्यता होनी चाहिए।
खास बात यह है कि इस पद के लिए आवेदन केवल प्रतिष्ठित व्यक्तियों/संगठनों के प्रमुखों के माध्यम से भेजे जाएं तथा विस्तृत बायोडाटा के साथ ईमेल (jsdairy-ahd@nic.in) या डाक से अतिरिक्त सचिव (सीडीडी), डेयरी विभाग, कृषि भवन, नई दिल्ली को भेजे जा सकते हैं।
वेतन: एनडीडीबी अधिनियम, 1987 के तहत चेयरपर्सन संगठन का नेतृत्व करता है और यह पद पे लेवल 17 (Rs 2,25,000–फिक्स्ड) के तहत आता है।
नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (NDDB) की स्थापना संसद के एक कानून (NDDB एक्ट 1987) के द्वारा हुई है। इसका उद्देश्य देश भर में डेयरी और उससे संबंधित उद्योगों को बढ़ावा देना है। एनडीडीबी, कोऑपरेटिव सेक्टर को मजबूती देने में भी अहम भूमिका निभा रहा है। डॉ. वी. कुरियन के नेतृत्व में देश में श्वेत क्रांति लाने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले एनडीडीबी ने ऑपरेशन फ्लड (1970–1996) के माध्यम से देश के डेयरी क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव लाया।

Join the RuralVoice whatsapp group















