किसानों और व्यापारियों के लिए तंज़ानिया में संभावनाएं तलाशेगी हरियाणा सरकार

तंज़ानिया और हरियाणा के बीच व्यापार व कृषि सहयोग को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा विदेश सहयोग विभाग की प्रधान सचिव अमनीत पी. कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में तंज़ानिया में कृषि निवेश, फसल चयन, कृषि यंत्रों की मांग और किसानों की आय बढ़ाने की संभावनाओं पर चर्चा हुई।

किसानों और व्यापारियों के लिए तंज़ानिया में संभावनाएं तलाशेगी हरियाणा सरकार

हरियाणा और तंज़ानिया के बीच व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार के विदेश सहयोग विभाग एवं नागरिक उड्डयन विभाग की प्रधान सचिव अमनीत पी. कुमार की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई। बैठक में व्यापारियों और प्रगतिशील किसानों के साथ तंज़ानिया में कृषि गतिविधियों के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार (विदेश सहयोग विभाग) पवन चौधरी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

हरियाणा सरकार की विज्ञप्ति के अनुसार, बैठक के दौरान तंज़ानिया में कृषि यंत्रों की संभावित मांग, विभिन्न क्षेत्रों के अनुरूप फसल चयन, बागवानी एवं दलहन फसलों की संभावनाएं, सिंचाई के लिए जल उपलब्धता तथा विद्युत आपूर्ति जैसे विषयों पर बिंदुवार चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त, खनन (माइनिंग) क्षेत्र से जुड़े व्यापारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित विभिन्न मुद्दे और प्रश्न भी बैठक के समक्ष रखे।

अमनीत पी. कुमार ने व्यापारियों और किसानों द्वारा प्रस्तुत सभी सुझावों और प्रश्नों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि हरियाणा सरकार अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक संरचित, पारदर्शी और व्यावहारिक दृष्टिकोण के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि व्यापारियों और किसानों को तंज़ानिया में निवेश एवं कृषि गतिविधियों से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारियां समयबद्ध और सटीक रूप से उपलब्ध कराई जाएं।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि तंज़ानिया में संभावनाओं के आकलन हेतु सर्वेक्षण, फील्ड स्टडी तथा अन्य आवश्यक कार्यों के लिए संबंधित विभागों एवं अधिकारियों की स्पष्ट जिम्मेदारियां निर्धारित की जाएंगी, ताकि आगे की कार्ययोजना को प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जा सके। इस दिशा में सरकारी स्तर पर समन्वय स्थापित कर व्यापारियों एवं किसानों को हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।

बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने हरियाणा सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय व्यापार एवं निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए उठाए जा रहे कदमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहल से न केवल व्यापार एवं औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि हरियाणा और तंज़ानिया के बीच दीर्घकालिक, मजबूत और परस्पर लाभकारी साझेदारी को भी नई गति मिलेगी।

बैठक में मुख्य रूप से उद्योगपति परविंद लोहान, आशीष तायल, सुनील जैन, राकेश बेनीवाल, विजेता एस सिंह, अमन सिंह और रमेश भादू सहित अन्य हितधारक उपस्थित रहे।

Subscribe here to get interesting stuff and updates!