मदर डेयरी के एमडी मनीष बंदलिश का इस्तीफा, 30 नवंबर को समाप्त होगा कार्यकाल

मनीष बंदलिश मार्च 2021 से मदर डेयरी का नेतृत्व कर रहे थे और कंपनी के कारोबार विस्तार में उन्होंने अहम भूमिका निभाई।

मदर डेयरी के एमडी मनीष बंदलिश का इस्तीफा, 30 नवंबर को समाप्त होगा कार्यकाल
मनीष बंदलिश

मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक (MD) मनीष बंदलिश ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो जाएगा। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बंदलिश ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए पद छोड़ने का निर्णय लिया है। उनका इस्तीफा तत्काल प्रभाव से लागू माना जा रहा है। 

हालांकि, अभी तक मदर डेयरी की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है। कंपनी ने अभी तक नए एमडी के नाम की घोषणा भी नहीं की है। लेकिन मदर डेयरी से जुड़े सूत्रों ने प्रबंधन निदेशक के इस्तीफे की बात स्वीकार की है। 

फिलहाल मदर डेयरी के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर को एमडी की जिम्मेदारियां दी गई है। यह अंतरिम व्यवस्था कंपनी के संचालन को सुचारू रखने के लिए की गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही नए एमडी की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

मनीष बंदलिश मार्च, 2021 से मदर डेयरी का नेतृत्व कर रहे थे और कंपनी के कारोबार विस्तार में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। उनके नेतृत्व में मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर के बाहर अपनी उपस्थिति बढ़ाई और धारा ब्रांड के तहत खाद्य तेल तथा सफल ब्रांड के तहत फल-सब्जी व्यवसाय को मजबूत किया। 

बंदलिश के इस्तीफे के बाद मदर डेयरी में नए प्रबंध निदेशक की नियुक्ति को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं। उद्योग के जानकारों का कहना है कि नए नेतृत्व का चयन कंपनी की रणनीति और भविष्य की दिशा के लिए महत्वपूर्ण होगा।

नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (एनडीडीबी) की सहायक कंपनी, मदर डेयरी, देश की प्रमुख डेयरी कंपनियों में से एक है, जिसका कारोबार 17000 करोड़ रुपये से अधिक का है। 

Subscribe here to get interesting stuff and updates!