अमूल के पूर्व एमडी आरएस सोढ़ी को आईबी ग्रुप ने अपने बोर्ड में इंडिपेंडेंट डायरेक्टर बनाया
अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी घोषणा करते हुए आरएस सोढ़ी ने लिखा है कि 35 साल पुरानी यह कंपनी पॉल्ट्री और फिश फीड के क्षेत्र में काम करती है। देशभर के 40 हजार किसान परिवार इस कंपनी से जुड़े हुए हैं। आईबी ग्रुप ने एविजेन के पूर्व अध्यक्ष (अंतरराष्ट्रीय व्यापार) बॉब डेबी और आईडीबीआई बैंक के पूर्व एमडी किशोर खरात को भी स्वतंत्र निदेशक के रूप में कंपनी बोर्ड में जगह दी है। अपने-अपने क्षेत्र की ये तीनों हस्तियां आईबी ग्रुप के कारोबार को और आगे बढ़ाने के लिए अपने व्यापक अनुभव का इस्तेमाल करेंगे।
अमूल के पूर्व एमडी और इंडियन डेयरी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. आर एस सोढ़ी पॉल्ट्री वैल्यू चेन की अग्रणी कंपनी आईबी ग्रुप से जुड़ गए हैं। कंपनी ने उन्हें अपने बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक के रूप में शामिल किया है। डॉ.आर एस सोढ़ी ने गुरुवार को एक ट्वीट के जरिये यह जानकारी दी है। कुछ हफ्ते पहले ही रिलायंस ग्रुप ने रिलायंस रिटेल वेंचर्स में सलाहकार बनाया था।
अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी घोषणा करते हुए आरएस सोढ़ी ने लिखा है कि 35 साल पुरानी यह कंपनी पॉल्ट्री और फिश फीड के क्षेत्र में काम करती है। देशभर के 40 हजार किसान परिवार इस कंपनी से जुड़े हुए हैं। आईबी ग्रुप ने एविजेन के पूर्व अध्यक्ष (अंतरराष्ट्रीय व्यापार) बॉब डेबी और आईडीबीआई बैंक के पूर्व एमडी किशोर खरात को भी स्वतंत्र निदेशक के रूप में कंपनी बोर्ड में जगह दी है। अपने-अपने क्षेत्र की ये तीनों हस्तियां आईबी ग्रुप के कारोबार को और आगे बढ़ाने के लिए अपने व्यापक अनुभव का इस्तेमाल करेंगे।

डॉ. आर एस सोढ़ी की भूमिका आईबी ग्रुप के खुदरा प्रसंस्करण कारोबार की योजनाओं में तेजी लाने के लिए खुदरा और खाद्य प्रसंस्करण के वैल्यू निर्माण की होगी। जबकि बॉब डॉबी ग्रुप के प्रोटीन प्रोसेसिंग यूनिट का नेतृत्व करेंगे। उन्हें वैश्विक पॉल्ट्री उद्योग, खासकर ब्रीडर उत्पादन और वाणिज्यिक प्रबंधन जिम्मेदारियों का 45 साल का व्यापक अनुभव है। छत्तसीगढ़ के राजनांदगांव स्थित आईबी ग्रुप का पिछले साल का टर्नओवर 9,000 करोड़ रुपये रहा है। यह समूह शेयर बाजार में लिस्टेड होने की तैयारी कर रहा है। कंपना का आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) जल्दी ही आने वाला है।
यह भी पढ़ेंः अमूल के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. आर एस सोढ़ी रिलायंस रिटेल से जुड़े
इसी महीने की शुरुआत में डॉ. आर एस सोढ़ी रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड से जुड़े थे। रिलायंस रिटेल ने उन्हें कंपनी को किसानों के साथ जोड़ने के लिए जरूरी सलाह देने के लिए जोड़ा था। उनकी भूमिका सलाहकार की थी। डॉ. आरएस सोढ़ी ने 9 जनवरी, 2023 को अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था जिसे उन्होंने जून, 2010 में संभाला था। अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर पद से इस्तीफा देने से दो साल पहले उनका कार्यकाल समाप्त हो गया था जिसके बाद जीसीएमएमएफ (गुजरात कोआपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन) बोर्ड ने उन्हें एक्सटेंशन दिया था।

Join the RuralVoice whatsapp group















