अमूल के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. आर एस सोढ़ी रिलायंस रिटेल से जुड़े

देश के सबसे बड़ी डेयरी कारोबार को चलाने वाली सहकारी संस्था गुजरात कोआपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ), अमूल के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. आरएस सोढ़ी रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स के साथ जुड़ गये हैं। वह रिलायंस रिटेल को किसानों के साथ जोड़ने के लिए जरूरी सलाह देंगे। सूत्रों के मुताबिक डॉ. सोढ़ी रिलायंस रिटेल के साथ एक सलाहकार की भूमिका के रूप में ही रहेंगे और उनका यह पद कंपनी के कर्मचारी के रूप में नहीं होगा। डॉ. आर. एस. सोढ़ी ने 9 जनवरी, 2023 को अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था जिसे उन्होंने जून, 2010 में संभाला था

अमूल के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. आर एस सोढ़ी रिलायंस रिटेल से जुड़े

देश के सबसे बड़ी डेयरी कारोबार को चलाने वाली सहकारी संस्था गुजरात कोआपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ), अमूल के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. आर एस सोढ़ी रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के साथ जुड़ गये हैं। वह रिलायंस रिटेल को किसानों के साथ जोड़ने के लिए जरूरी सलाह देंगे। रूरल वॉयस सूत्रों के मुताबिक डॉ. सोढ़ी रिलायंस रिटेल के साथ एक सलाहकार की भूमिका के रूप में ही रहेंगे और उनका यह पद कंपनी के कर्मचारी के रूप में नहीं होगा। डॉ. आर एस सोढ़ी ने 9 जनवरी, 2023 को अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था जिसे उन्होंने जून, 2010 में संभाला था। अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर पर पद से इस्तीफा देने को दो साल पहले उनका कार्यकाल समाप्त हो गया था जिसके बाद जीसीएमएमएफ बोर्ड ने उनको एक्सटेंशन दिया था

डॉ. सोढ़ी इस समय वह इंडियन डेयरी एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं और केद्र सरकार के तंजावुर स्थित संस्थान नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी, आंत्रप्रन्योरिशप एंड मैनेजमेंट (निफ्टेम) के चेयरमैन भी हैं। रिलायंस के साथ जुड़ने के बारे में डॉ. आर.एस. सोढ़ी ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार किया है। रूरल वॉयस को मिली जानकारी के मुताबिक डॉ. सोढ़ी रिलायंस रिटेल के किसानों से जुड़े तंत्र को मजबूत करने के लिए काम करेंगे। इसमें फल, सब्जियां और कृषि उत्पादों से जुड़ा कारोबार शामिल है। 

डॉ. सोढ़ी ने मार्च 1982 में अमूल में सीनियर सेल्स आफिसर के रूप में अपने कार्यकाल की शुरुआत की थी और जून 2010 में वह अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर बने थे। डॉ. सोढ़ी के मैनेजिंग डायरेक्टर बनने के पहले 2009-10 में जीसीएमएमएफ का टर्नओवर 8005 करोड़ रुपये था जो 2021-22 में बढ़कर 46,481 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं वित्त वर्ष 2022-23 में अमूल का टर्नओवर 18.5 फीसदी बढ़कर 55,055 करोड़ रुपये हो गया है।

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड, रिलायंस समूह की रिटेल बिजनेस कंपनी है और इस समय देश की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी है। ऐसे में डॉ. सोढ़ी का इसके साथ जुड़ना इसकी बिजनेस ग्रोथ के लिए महत्वपूर्ण फूड बिजनेस को मजबूती देने के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। फूड बिजनेस की कामयाबी उत्पादक किसानों के साथ बेहतर तालमेल पर निर्भर है और डॉ. सोढ़ी का किसानों के संस्थान जीसीएमएमएफ को लंबे तक नेतृत्व देने का अनुभव रिलायंस रिटेल के इस बिजनेस को मजबूत करने में मदद करेगा। 

हालांकि रूरल वॉयस की जानकारी के मुताबिक डॉ. आर एस सोढ़ी बहुत लंबे समय के लिए रिलायंस रिटेल के साथ जुड़े रहेंगे इसकी संभावना कम है क्योंकि उनकी भूमिका एक सलाहकार की है। साथ ही वह कई अन्य संस्थानों के साथ भी संबद्ध हैं। जिसमें इंडियन डेयरी एसोसिएशन एक महत्वपूर्ण संस्था है जिसे वह अधिक सक्रिय बनाने के लिए काम कर रहे हैं।

Subscribe here to get interesting stuff and updates!