परमेश्वरन अय्यर होंगे नीति आयोग के नए सीईओ, 30 जून को खत्म होगा मौजूदा सीईओ अमिताभ कांत का कार्यकाल

अय्यर अमिताभ कांत की जगह लेंगे जो 30 जून को इस पद से सेवानिवृत्त होंगे। कार्मिक मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक अय्यर का कार्यकाल 2 वर्षों का अथवा अगले आदेश तक होगा

परमेश्वरन अय्यर होंगे नीति आयोग के नए सीईओ, 30 जून को खत्म होगा मौजूदा सीईओ अमिताभ कांत का कार्यकाल

सरकार ने रिटायर्ड आईएएस परमेश्वरन अय्यर को नीति आयोग का नया सीईओ नियुक्त किया है। अय्यर अमिताभ कांत की जगह लेंगे जो 30 जून को इस पद से सेवानिवृत्त होंगे। कार्मिक मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक अय्यर का कार्यकाल 2 वर्षों का अथवा अगले आदेश तक होगा।

परमेश्वरन अय्यर केंद्र सरकार में पेयजल एवं स्वच्छता सचिव रह चुके हैं। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन की भी अगुवाई की थी। आदेश के मुताबिक अय्यर की नियुक्ति की शर्तें वही रहेंगी जो अमिताभ कांत की रही हैं।

परमेश्वरन अय्यर 1981 बैच के उत्तर प्रदेश काडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं। उन्होंने 2016 से 2020 तक स्वच्छ भारत मिशन की अगुवाई की थी। उससे पहले उन्होंने वर्ष 2009 में प्रशासनिक सेवा से स्वैच्छिक अवकाश ले लिया था। वे संयुक्त राष्ट्र में भी काम कर चुके हैं।

नीति आयोग के मौजूदा सीईओ अमिताभ कांत का कार्यकाल 30 जून को खत्म होगा। उन्हें 17 फरवरी 2016 को 2 साल के लिए नियुक्त किया गया था। उसके बाद उन्हें 30 जून 2019 तक सेवा विस्तार दिया गया। दूसरा सेवा विस्तार जून 2021 तक और तीसरा सेवा विस्तार 30 जून 2022 तक दिया गया था। उन्होंने डिजिटल इंडिया, विनिवेश, आकांक्षी जिला कार्यक्रम और इलेक्ट्रिक वाहन जैसे क्षेत्र की नीतियों बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Subscribe here to get interesting stuff and updates!