हेरिटेज फूड्स का रेवेन्यू 9% बढ़कर 4134 करोड़ हुआ, प्रॉफिट में 77% की बढ़ोतरी
कंपनी ने इस प्रदर्शन का श्रेय दही और पनीर जैसे प्रमुख सेगमेंट में बढ़ी हुई बाजार हिस्सेदारी, नेटवर्क का विस्तार और वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट्स पोर्टफोलियो में वृद्धि को दिया है। घी और मक्खन जैसे अधिक मार्जिन वाले VAP सेगमेंट का रेवेन्यू 19% की सालाना वृद्धि के साथ 419.8 करोड़ तक पहुंच गया और अब कंपनी की कुल आय में 40.6% का योगदान करता है।

भारत की अग्रणी डेयरी कंपनियों में एक, हेरिटेज फूड्स लिमिटेड (Heritage Foods Limited) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने ऑडिटेड वित्तीय नतीजे घोषित किए हैं, जिसमें कंपनी ने अब तक की सबसे अधिक वार्षिक और तिमाही रेवेन्यू की सूचना दी है। कंपनी के राजस्व में साल-दर-साल आधार पर 9% की वृद्धि हुई और यह 4134.6 करोड़ रुपये हो गई। कर बाद लाभ (PAT) में 77% की बढ़ोतरी हुई और यह 188.3 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने इस प्रदर्शन का श्रेय दही और पनीर जैसे प्रमुख सेगमेंट में बढ़ी हुई बाजार हिस्सेदारी, नेटवर्क का विस्तार और वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट्स पोर्टफोलियो में वृद्धि को दिया है। घी और मक्खन जैसे अधिक मार्जिन वाले VAP सेगमेंट का रेवेन्यू 19% की सालाना वृद्धि के साथ 419.8 करोड़ तक पहुंच गया और अब कंपनी की कुल आय में 40.6% का योगदान करता है।
कंपनी ने अपनी संचालन क्षमता में भी सुधार किया है। इसका EBITDA 58% की सालाना वृद्धि के साथ 331 करोड़ रुपये और मार्जिन बढ़कर 8% हो गया। ग्रॉस प्रॉफिट मार्जिन 2023-24 के 20.7% से बढ़कर 2024-25 में 25% हो गया, जो कि बेहतर उत्पाद मिश्रण और लागत पर नियंत्रण का परिणाम है।
दूध की खरीद में भी 10.4% की वृद्धि दर्ज की गई, जो अब औसतन 17.2 लाख लीटर प्रतिदिन (MLPD) तक पहुंच गई है। दूध की बिक्री 4.5% की सालाना वृद्धि के साथ 11.6 लाख लीटर प्रतिदिन हो गई है, और औसत बिक्री मूल्य ₹55.6 प्रति लीटर रहा।
एक रणनीतिक कदम के तहत कंपनी ने हेरिटेज नोवांडी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (HNFPL) में बहुमत हिस्सेदारी 8.5 करोड़ रुपये में अधिग्रहीत की है।
कार्यकारी निदेशक ब्रह्माणी नारा ने नतीजों पर टिप्पणी करते हुए कहा, “हमें गर्व है कि हमने अब तक का सबसे मजबूत वित्तीय प्रदर्शन दिया है। वैल्यू-एडेड उत्पादों, सोर्सिंग की कुशल रणनीति और ब्रांड की मजबूती ने हमें सतत विकास की दिशा में अग्रसर किया है। हम पारंपरिक और तेजी से बढ़ते क्यू-कॉमर्स चैनल, दोनों में अपनी उपस्थिति को लगातार मजबूत कर रहे हैं।”
हेरिटेज न्यूट्रिवेट लिमिटेड, जो कि कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली पशु चारा इकाई है, ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। इसका राजस्व सालाना आधार पर 15.5% बढ़कर 184.9 करोड़ रुपये हो गया और कर बाद लाभ 137% बढ़कर 12.4 करोड़ तक पहुंच गया। कंपनी 19 मई 2025 को एक अर्निंग्स कॉल आयोजित करेगी, जिसमें विस्तृत वित्तीय परिणामों पर चर्चा की जाएगी।